Overview: CID में ACP प्रद्युमन की फिर से होगी वापसी
ACP Pradyuman Will Return in CID: अगर आप भी CID के फैन हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में मेकर्स ने सीआईडी के एक एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की मौत दिखाई थी। इसके बाद, सभी को यही लगा था कि अब एसीपी प्रद्युमन का किरदार सीआईडी से खत्म हो जाएगा। इससे फैंस बहुत दुखी थी। एसीपी प्रद्युमन का किरदार आइकॉनिक है। वहीं, बहुत से फैंस उनकी मौत के सीन से मेकर्स पर गुस्सा थे। जनता की डिमांड पर मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्दी ही एसीपी प्रद्युमन का किरदार फिर से वापसी करने वाला है।
ACP Pradyuman Entry: अगर आप भी CID के फैन हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में मेकर्स ने सीआईडी के एक एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की मौत दिखाई थी। इसके बाद, सभी को यही लगा था कि अब एसीपी प्रद्युमन का किरदार सीआईडी से खत्म हो जाएगा। इससे फैंस बहुत दुखी थी। एसीपी प्रद्युमन का किरदार आइकॉनिक है। वहीं, बहुत से फैंस उनकी मौत के सीन से मेकर्स पर गुस्सा थे। जनता की डिमांड पर मेकर्स ने अपना फैसला बदल दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्दी ही एसीपी प्रद्युमन का किरदार फिर से वापसी करने वाला है।
एसीपी प्रद्युमन की होगी वापसी
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स एक बार फिर से एसीपी प्रद्युमन के किरदार को वापस लाने वाले हैं। उनकी फिर से एंट्री की प्लानिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जनता के गुस्से को ध्यान में रखकर मेकर्स ने अपना फैसला वापिस लिया है। एसीपी प्रद्युमन का किरदार देशभर में सभी की जान बन चुका है। हर कोई सीआईडी में उनके किरदार को देखने के लिए बेताब रहता है। शिवाजी साटम 2 दशक से भी ज्यादा सीआईडी में एसीपी का किरदार निभा रहे हैं। उनके कुछ खास डायलॉग ‘दया दरवाजा तोड़ दो’ और ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हैं।
फैंस ने सुनाई थी मेकर्स को खरी-खोटी

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर सामने आई कि मेकर्स ने एसीपी के किरदार को मार दिया है और अब वो लौट के नहीं आएंगे, वैसे ही बवाल मच गया। फैंस ने इस फैसले के बाद मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। फैंस उनकी मौत के बारे में सुनकर भावुक हो गए थे। हालांकि, अब जनता की डिमांड को देखते हुए शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन के किरदार का फिर से कमबैक करवाने के लिए सीन सोचा जा रहा है। वहीं, मीडिया ने जब शिवाजी साटम से उनके किरदार की मौत के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्हें भी पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
सीआईडी में जुड़ चुके हैं ये नए किरदार
सीआईडी की टीम बहुत ही बड़ी है। इसमें कई पुराने किरदार हैं, तो कुछ नए। हालांकि, सीआईडी में हर थोड़े वक्त में एक नया किरदार लाया जाता है। हाल ही में एक्टर पार्थ समथान ने सीआईडी की टीम ज्वॉइन की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हें इस शो का ऑफर मिला था, लेकिन पहली बार उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि वो शुरू में काफी नर्वस थे। बता दें कि उनका किरदार शो में कई बड़े ट्विस्ट लाने वाला है। साथ ही एसीपी प्रद्युमन की मौत की जांच भी यही किरदार करेगा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रहा है स्ट्रीम

सीआईडी अपनी शुरुआत में केवल सोनी टीवी पर आता था, लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम किया जा रहा है। शनिवार-रविवार को इसकी स्ट्रीमिंग की जाती है।
