Saunf Sharbat Recipe
Saunf Sharbat Recipe

Saunf Sharbat Recipe: सौंफ का शरबत एक अद्भुत और स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ है। खासतौर से ये गर्मी के मौसम में बहुत लाभकारी होता है। ठंडक पहुंचाने के साथ ये शरीर को हाइड्रेटेड भी रखता है। इसका मीठा और ताजगी देने वाला स्वाद इसे न केवल स्वादिष्ट बनाता है, बल्कि यह पाचन क्रिया को भी सुचारु रूप से चलने में मदद करता है। सौंफ में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन A और C जैसे पोषक तत्व त्वचा के साथ आंखों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। स्वाद से भरपूर सौंफ का शरबत पेट की समस्याओं जैसे गैस, अपच और कब्ज का रामबाण इलाज है। ये शरबत मानसिक तनाव को कम करके दिमाग को शांत रखने में सहायक होता है। सालों से चले आ रहे आयुर्वेद के इलाज में सौंफ का उपयोग शरीर की नसों को संतुलित करने, हॉर्मोनल असंतुलन को सुधारने और वजन घटाने के लिए किया जाता है।

अगर आप इसका सेवन नियमित रूप से करते हैं तो ,साँसों की दुर्गन्ध को दूर कर देगा और हर पल आपको ताजगी का एहसास होगा।

सौंफ का शरबत ताजगी देने वाला स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद पेय पदार्थ है। इसमें बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं।

Saunf Sharbat Recipe
Rich in anti – oxidants

ये शरबत पाचन क्रिया को मजबूत करता है, और पेट की समस्याओं जैसे गैस, कब्ज और अपच को दूर करता है। यह आंतों को साफ रखने में मदद करता है और पाचन में सुदार लाता है।

गर्मी के उमस भरे मौसम में सौंफ का शरबत शरीर को अंदरूनी ठंडक पहुंचाता है। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और ऊर्जा का स्तर भी बनाए रखता है।

Reduces weight
Reduces weight

 इस शरबत में कैलोरी बहुत कम मात्रा में होती है, ये मेटाबोलिज़्म को तेज करता है, और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है इसलिए वजन घटाने में भी ये काफी मददगार साबित होता है।

इसमें पाय जाने वाले प्राकृतिक तत्त्व मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में मदद करते हैं। यह शरबत ताजगी और शांति का अहसास कराता है।

 balancing hormones
Helps in balancing hormones

सौंफ महिलाओं के हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में मदद करती है, खासतौर से मासिक धर्म के दौरान यह काफी फायदेमंद मानी जाती है।

toxic material
Helps in removing toxic material from our body

ये शरबत किडनी के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है। शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में ये काफी मदद करता है।

Hyderation
Stay hydrated

सौंफ – एक छोटी कटोरी ( छोटी बड़ी दोनों सौंफ मिलाकर इस्तेमाल करें )

काली मिर्च – एक चौथाई छोटी चम्मच

छोटी मिश्री – 4 – 5  चम्मच ( स्वादानुसार )

हरी इलायची – 8  – 10  दाने

बर्फ के टुकड़े

एक चम्मच काला नमक

3 से 4 बड़े चम्मच नीबू का रस

4 से 5 गिलास ठंडा पानी

5 से 6  पुदीना के पत्ते

एक पतीले में तैयार किया हुआ सौंफ शरबत पाउडर डालें।

इसमें ठंडा पानी डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

अब काला नमक डाल कर फिर से थोड़ा मिलाएं।

इसके बाद नीबू का रस मिला कर साथ में पुदीने के पत्ते क्रश कर के डालें।

इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और दूसरे बर्तन में छलनी की मदद से छान कर इसमें बर्फ डाल दें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...