अक्षरा का भजन गाएगी अभिरा, हैरान होंगे घर वाले: YRKKH Upcoming Update
YRKKH Upcoming Update

YRKKH Upcoming Update: टेलीविजन का चर्चित शो यह रिश्ता क्या कहलाता है। इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से गुजर रहा है। इन दिनों शो में अरमान और अभिरा की शादी वाला ट्रैक चल रहा है जिसे दर्शक काफी खुश होकर देख रहे हैं। टीआरपी की लिस्ट में इस हफ्ते शो चौथे नंबर पर बना हुआ है। 20 एपिसोड में देखा गया कि अभिरा दादी सा से कहती है कि वह अपने मां-बाप की तरफ से शादी का फंक्शन करना चाहती है। अभिरा की बात सुनकर दादी इमोशनल हो जाती हैं और उसे इजाजत दे देती हैं।

Also read: ‘चंपा’ के किरदार में नजर आ रही हैं तृप्ति मिश्रा,रहस्यों से भरी कहानी देख दर्शक हैं उत्साहित: Shamshan Champa Serial

आने वाला एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा लोन लेगी और गारंटी के नाम पर कावेरी पोद्दार का नाम लिखेगी। दूसरी तरफ रूही घर में बेहोश हो जाएगी और अभिरा वहां पर पहुंच जाएगी। अगली सुबह जन्माष्टमी की पूजा की जाएगी जहां अभिरा भजन गाती है। यह सुनकर सभी लोगों को अक्षरा की याद आने लगती है।

मनीष अभिरा से पूछेंगे कि उसने यह गाना कहां से सीखा तो वह कहती है कि मंदिर से। वो उसकी तारीफों के पुल बांधता है जिससे रूही जलकर खाक हो जाती है। रूही भी अभिरा से भजन के बारे में पूछती है दूसरी ओर अरमान पालने को सजाते हुए बच्चों के बारे में सोचता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...