YRKKH Upcoming Update: टेलीविजन का चर्चित शो यह रिश्ता क्या कहलाता है। इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से गुजर रहा है। इन दिनों शो में अरमान और अभिरा की शादी वाला ट्रैक चल रहा है जिसे दर्शक काफी खुश होकर देख रहे हैं। टीआरपी की लिस्ट में इस हफ्ते शो चौथे नंबर पर बना हुआ है। 20 एपिसोड में देखा गया कि अभिरा दादी सा से कहती है कि वह अपने मां-बाप की तरफ से शादी का फंक्शन करना चाहती है। अभिरा की बात सुनकर दादी इमोशनल हो जाती हैं और उसे इजाजत दे देती हैं।
सभी को आएगी अक्षरा की याद
आने वाला एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा लोन लेगी और गारंटी के नाम पर कावेरी पोद्दार का नाम लिखेगी। दूसरी तरफ रूही घर में बेहोश हो जाएगी और अभिरा वहां पर पहुंच जाएगी। अगली सुबह जन्माष्टमी की पूजा की जाएगी जहां अभिरा भजन गाती है। यह सुनकर सभी लोगों को अक्षरा की याद आने लगती है।
मनीष अभिरा से पूछेंगे कि उसने यह गाना कहां से सीखा तो वह कहती है कि मंदिर से। वो उसकी तारीफों के पुल बांधता है जिससे रूही जलकर खाक हो जाती है। रूही भी अभिरा से भजन के बारे में पूछती है दूसरी ओर अरमान पालने को सजाते हुए बच्चों के बारे में सोचता है।
