Bas Itna Sa khwaab
Bas Itna Sa khwaab

Bas Itna Se khwaab: जी टीवी पर आने वाले शो ‘बस इतना सा ख्‍वाब’ में एक नए किरदर की एंट्री के साथ अवनी की मुश्‍किलें बढने वाली हैं। वैसे भी अवनी के नौकरी करने के राज के खुलासे के बाद उसके जीवन की परेशानियां बढती जा रही है। शिखर और उसके रिश्‍ते में दरार आ चकी है साथ ही उसकी सास भी नाराज है। शगुन अपनी चाल में कामयाब हो गई। लेकिन अवनी की मुश्किलें हैं कि खत्‍म होने का नाम नहीं ले ही हैं। अवनी की सास बा एक्‍सीडेंट होने के बाद पूरा परिवार परेशान है। उन्‍हे बचाने के लिए सभी पूरी कोशिश कर रहे है। लेकिन उनके इलाज के लिए जिस डाक्‍टर की जरूरत है वो शहर से बाहर जाने वाले है। ऐसे में अवनी उन्‍हे बचाने के लिए उस डाक्‍टर तक पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा देती है।

डाक्‍टर को विदेश जाने से रोक लेगी अवनी

YouTube video

अवनी के घर वापस आने पर उसकी सास सपोर्ट करती हैं। उसे शिखर के साथ रिश्‍ते को सुधारने की सलाह देती हैं। उन दोनों के जीवन को सुधारने की चाह रखने वाली सास के जीवन पर संकट आन खडा है। उनका एक्‍सीडेंट हो जाता है। जिसके बाद अवनी उन्‍हें अस्‍पताल ले जाती है। सिर पर चोट आने की वजह से उनकी जान खतरे में है। डाक्‍टर कहते है कि वो कोमा में भी जा सकती है। उनके इलाज के लिए डाक्‍टर सरकार को आना होगा। अवनी उनका पता लगाने की कोशिश में लग जाती है। लेकिन डाक्‍टर शहर से बाहर जाने के लिए निकल चुके हैं। वो डाक्‍टर सरकार को रास्‍ते में रोक कर उसकी सास का इलाज करने को कहती है। लेकिन वो कहते है कि उन्‍हे जरूरी कान्‍फ्रेस में जाना है वो रूक नहीं सकते। अब क्‍या अवनी डाक्‍टर को रोक कर अपनी सास का ईलाज कराने में कामयाब हो पाएगी।

शो में नए किरदार की एंट्री

अवनी और शिखर के रिश्‍ते में आई दरार भरने का नाम नहीं ले रही। शिखर के जन्‍मदिन पर हमेशा सास के साथ मंदिर जाने वाली अवनी इस बार अकेले ही मंदिर जाती है। शिखर उसे भले ही मंगलसूत्र वापस कर देता है लेकिन अब भी वो अवनी से नाराज है। अवनी मंदिर में शिखर के लिए पूजा करवाने पहुंचती है। आने वाले एपिसोड के प्रोमो में एक नए किरदार की एंट्री दिखाई जा रही है। अवनी के साथ एक और महिला मंदिर में पूजा कराने आती है। अवनी पंडितजी से कहती है कि मुझे पूजा करानी है। तभी वो महिला कहती है मेरी जान के लिए पूजा करानी है। शो का प्रोमो देख लग रहा है कि अवनी के जीवन से इस महिला का कोई कनेक्‍शन है। कहीं अवनी और शिखर के बिखरते रिश्‍ते के बीच कोई और आकर अपनी जगह बनाने की कोशिश तो नहीं करने वाला है। क्‍या अवनी की सास की जान और अपने टूटते रिश्‍ते को अवनी बचा पाएगी। जानने के लिए जीटीवी पर देखें बस इतना सा ख्‍वाब।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...