Bas Itna Sa Khwaab
Bas Itna Sa Khwaab

Bas Itna Sa Khwaab: जीटीवी का शो ‘बस इतना सा ख्‍वाब’ में घर को चलाने के लिए खुद को भूल जाने वाली गृहिणी की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। अवनी जो अपने पति, बच्‍चों और परिवार के लिए पूरा दिन परेशान रहती है। उसे घरवालों से किसी न किसी वजह से सिर्फ बातें सुनने को मिलती है। अवनी की मुश्किले अब और बढती नजर आ रही हैं। तमन्‍ना अवनी को शिखर और परिवार से दूर करने के लिए कुछ न कुछ मुसीबतें बढा रही है। लेकिन अवनी भी अपने परिवार की ढाल बन सबकी सलामती के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। शिखर के जॉब और अनिका को सही राह पर लाने के लिए वो पूजा पाठ से लेकर खुद कुछ भी कर गुजरने को तैयार है।

अवनी को अनसुना कर मुसीबत में फंसेगी अनिका

YouTube video

तमन्‍ना ने अवनी के घर में अपनी जगह बनाने के लिए सबसे पहले बच्‍चों को अपनी तरफ शामिल करने की चाल चली है। वो अनिका को रूद्र की तरफ जाने से रोकने की बजाय उसकी तरफ ढकेल रही है। रूद्र के साथ के लिए वो उसकी मदद भी कर रही है। वहीं दूसरी तरु मां बेटी के बीच दूरी बढाने के लिए अनिका के रूद्र के साथ होने की खबर अवनी को अनजान शख्‍स के तौर पर देती है। अवनी इस बात से परेशान हो जाती है। उसके रवैये से अनिका परेशान है। उसे भी लगने लगा है कि उसकी मां पुराने ख्‍यालों की है। रूद्र की नीयत से अनजान अनिका चॉकलेट पर परिवार से छुपकर उससे मिलने जाती है। रूद्र ने चॉकलेट्स में नशीली दवा मिला दी है। नशीली चॉलेट्स खिलाने कर रूद्र उसे अपने जाल में फंसा कर अवनी से थप्‍पड का बदला पूरा करने की प्‍लनिंग कर रहा है। अपनी मां की बात को अनसुना कर रूद्र जैसे लडके साथ मेलजोल बढाकर अनिका मुश्किल में फंसने वाली है।

अवनी के अनुष्‍ठान को भंग करने के लिए तमन्‍ना ने चली चाल

शिखर के जीवन में तो तमन्‍ना अपनी जगह बना ही चुकी है। अब वो घरवालों के बीच अपनी जगह बना अवनी को बाहर करना चाहती है। जिसकी शुरूआत वो अनिका से कर चुकी है। अब शिखर की मां को भी अपनी तरफ करने की कोशिश कर रही है। शिखर की डील कैंसिल होने पर वो उसकी फिर से मीटिंग फिक्‍स कराती है। जिससे शिखर की मां खुश हो जाती हैं। फिर अपने पंडित को बुला शिखर की कुंडली में दोष की बात सबके सामने लाती है। जिसका उपाय अवनी को करना होगा।
शिखर के लिए अवनी अनुष्‍ठान करने को तैयार हो जाती है। लेकिन तमन्‍ना अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती। अवनी को अनुष्‍ठान के लिए अपने सिर पर पानी का कलश लेकर एक पैर पर खडे होना है। तमन्‍ना उस कलश में बिच्‍छू डाल देती है। बिच्‍छू अवनी के हाथ पर आ जाता है। तपती धूप में एक पैर पर खडी अवनी सब जानने के बाद भी अनुष्‍ठान पूरा करने की कोशिश कर रही है। क्‍या तमन्‍ना की अवनी का अनुष्‍ठान रोकने की चाल कामयाब होगी। क्‍या वो अवनी को घरवालों की नजरों में गिराने में कामयाब होगी। अवनी की मुश्किलों भी जर्नी देखने के लिए देखें जीटीवी पर ‘बस इतना सा ख्‍वाब’।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...