सलमान खान ने शो बिगबॉस के प्रेस कॉन्फरेंस में एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा की टांग खींचते हुए कहा कि एक शख्स जो बिगबॉस के घर में नहीं जाएगा वो है प्रियंका चोपड़ा। लेकिन जब एक नैशनल डेली ने सलमान से इस बारे में पूछा तो उन्होंने पहले तो कुटिल मुस्कुराहट के साथ दिल पर हाथ रखकर कहा कि, जी प्रियंका के भारत छोड़ देने से हम बर्बाद हो गए, हम कहीं के नहीं रहे थे (जोर से हंसते हुए), लेकिन हमने खुद को संभाल लिया।

हालांकि सलमान ने तुरंत सीरियस होते हुए कहा, नहीं, उस वक्त प्रियंका के पास एक वाजिब वजह थी औऱ मेरा बस टही सोतना है कि इसके बारे में हमें थोड़ा पहले से पता होना चाहिए था। मुझे उम्मीद है कि जिस फिल्म में वो काम करना चाहती हैं वो अच्छा करे (ऐसी चर्चाएं हैं कि प्रियंका ने हॉलीवुड स्टार क्रिस प्रैट के साथ फिल्म साइन की है)। सलमान ने कहा, अब वो इंगेज्ड है और मैं बहुत खुश हूं। अर्पिता तो उनके इंगेजमेंट में गई भी थी। हमारे साथ अब कटरीना कैफ है और वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और बहुत मेहनत भी कर रही हैं, वैसे मैं ऐसे स्टेटमेंट्स डालते भी रहता हूं , नहीं तो सबकुछ बोरिंग लगता है।