एक तरफ जहां संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी कलंक की वजह से सुर्खियों में बनें हुए हैं। तो वहीं उनकी पत्नी मान्यता थाईलैंड में छुट्टियां स्पेंड कर रही हैं और उनकी वैकेशन पिक्स की वजह से वो भी हेडलाइंस पर छाई हुई हैं।

मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। उनकी यह तसवीरें थाईलैंड की हैं। अपनी इन वैकेशन पिक्स में मान्यता काफी स्टाइलिश कपड़ों में नज़र आ रही हैं। फोटो में मान्यता ब्लू क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में दिख रही हैं। एक तस्वीर को शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- A heart at peace gives life to the body.

वहीं दूसरी तस्वीर में कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फ्लिप फ्लॉप मौसम से बेहतर कुछ भी नहीं ।’ थाईलैंड के फुकेट से पहले मान्यता दत्त लंदन घूमने गई थीं । अगर मान्यता दत्त की इंस्टा प्रोफाइल पर नजर डालें तो मालूम पड़ेगा कि उन्हें ट्रैवलिंग का बेहद शौक है । वे कभी सिंगल तो कभी फैमिली के साथ घूमने जाती हैं ।

बता दें कि मान्यता दत्त, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं । दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं । संजय ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी । मान्यता और संजय दत्त स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करते हैं । मान्यता ने हर मुश्किल घड़ी में संजय का साथ दिया । जब संजय दत्त टाडा केस में जेल में थे तो वो हर पल उनके साथ खड़ी रहीं ।
