
वैसे दो कई सेलेब्स इन दिनों फ्लैट में रहना पसंद करते हैं और जैसा की आप सभी को पता है मुंबई में सबसे ज्यादा फ्लैट्स की है। लेकिन इसके बावजूद भी बड़े-बड़े अभिनेता और अभिनेत्री अपने बंगले में रहते हैं और इनका बंगला सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है। फिर चाहे वह अमिताभ बच्चन हो या फिर शाहरुख खान हर कोई इनके बंगले की काफी ज्यादा तारीफ करता है। उन्हीं में से एक हैं संजय दत्त।
आपको बता दे, संजय दत्त का बंगला बांद्रा के पाली हिल इलाके में है और यहां पर पहले संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का पहले इसी जगह पर एक आलीशान बंगला हुआ करता था। वहीं अब इसी जगह पर संजय दत्त ने अपना आलीशान बंगला बना लिया है। जानकारी के मुताबिक इस बंगले को संजय दत्त ने अब एक बिल्डिंग में तब्दील कर दिया है और इस बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल में संजय दत्त रहते हैं बाकी को उन्होंने किराए से दे रखा है। आज हम आपको संजय दत्त के इस आलीशान फ्लैट की कुछ तस्वीरें और इस घर की खासियत बताने जा रहे हैं। जिसे जान कर आप खुश होने के साथ-साथ हैरान भी हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं संजय दत्त के इस आलीशान फ्लाइट के इंटीरियर और पूरे घर के बारे में –
मान्यता के साथ बेहद खुश है संजय दत्त, ऐसी है इनकी केमिस्ट्री
जानकारी के मुताबिक, संजय दत्त की जिंदगी में जब से मान्यता दत्त आई हैं सबकुछ शानदार चल रहा है। संजय दत्त और मान्यता अपनी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं उससे ये साफ पता चलता है कि उनकी मैरिड लाइफ बहुत ही शानदार है। हालांकि संजय दत्त की लाइफ में ऐसी कई दिक्कते भी आई है जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी उनकी लाइफ में वह बिंदास रहना पसंद करते हैं।
दरअसल, 2008 में 11 फरवरी को दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। संजय दत्त की ये तीसरी शादी है। आपको बता दे, संजय दत्त का जो फ्लैट है उसका नाम इंपीरियल हाइट्स है। उनका घर लक्जरी से भरपूर है। उनके घर में एक एक चीज आर्ट से जुड़ी है। इनके घर में एक बड़ी सी पेंटिंग भी है जो कि दिग्गज अदाकारा नरगिज और सुनील दत्त की है। आपको बता दे, इनके घर का हर कोना बेहद खूबसूरत है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है। दरअसल, मान्यता भी अपने घर में खिचवाई तस्वीरों को आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मान्यता और संजय दत्त का घर अंदर से कितना खूबसूरत है।
ऐसा है संजय दत्त के घर का इंटीरियर –
आपको बता दे, संजय दत्त का घर ड्यूप्लेक्स है। संजय दत्त ने अपनी घर में सीढ़ियों को बहुत खास तरीके से डिजाइन किया गया है जो इनके लिविंग रूम को भव्य लुक देते हैं। इस घर को उनकी वाइफ मान्यता ने खुद डेकोरेट किया है। वह एक होम डिज़ाइनर है। उनके घर की पैंटिंग सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचती है। वहीं काले और लाल रंग का डायनिंग टेबल उनके घर की शोभा में चार चांद लगाता है। दरअसल, संजय और मान्यता की भगवान में खूब आस्था है। इनके घर में गणपति पूजा हो या फिर नवरात्र इनके घर में खूब धूमधाम से मनाई जाती है।
साथ ही उनके घर का लिविंग एरिया शानदार है। उनके घर में काले रंग का बेशकीमती सोेफा उनके घर को रॉयल लुक देता है। वहीं काले और लाल रंग का डायनिंग टेबल उनके घर की शोभा में चार चांद लगाता है। उनके घर में एक सफेद पत्थर की बुद्ध की मूर्ति और लाल रंग शेड्लियर्स उनके घर उम्दा लुक देता है। इनका घर इतना बड़ा है कि इस घर में 50 लोग आराम से आ सकते हैं। साथ ही इस घर में पार्टी भी की जा सकती है। दरअसल, घर की लाइटलिंग पर मान्यता ने खास ध्यान दिया है। आपको बता दे, ड्राइंग रूम में संजय-मान्यता की फोटो के साथ गिटार रखा है जिससे उनके संगीत से प्यार का पता चल रहा है।
