Sanjay Dutt launches his own restaurant in mumbai
Sanjay Dutt launches his own restaurant in mumbai

Overview: संजय दत्त ने लॉन्च किया अपना खुद का रेस्टोरेंट

संजय दत्त ने मुंबई में नए रेस्टोरेंट 'सोलेयर रेस्टोरेंट' की ग्रैंड लॉन्चिंग की। इस खास मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी मौजूद थीं।

Sanjay Dutt Restaurant in Mumbai: बॉलीवुड के ‘बाबा’ और खलनायक के रूप में मशहूर संजय दत्त अब एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई में अपने नए रेस्टोरेंट ‘सोलेयर रेस्टोरेंट’ की ग्रैंड लॉन्चिंग की। इस खास मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी मौजूद थीं। दोनों ने स्टाइलिश अंदाज में इवेंट में एंट्री की, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। संजय और मान्यता दत्त के वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस इवेंट में संजय और मान्यता का स्टाइलिश अंदाज सभी को खूब भा रहा है।

लॉन्च पार्टी में दिखा संजय-मान्यता का शाही अंदाज

संजय दत्त ने अपने रेस्टोरेंट के लॉन्च के लिए बेहद क्लासी लुक अपनाया। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ एक डिजाइनर लेदर जैकेट पहनी थी, जो उनके ‘रॉकस्टार’ वाले अंदाज को दर्शा रही थी। दूसरी तरफ, उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वह एक शानदार शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं, जिसने सारी लाइमलाइट बटोर ली। मान्यता ने अपने इस लुक को ग्लोइंग मेकअप, मैचिंग हील्स और एक स्टाइलिश बैग के साथ पूरा किया।

पहले ही कर चुके थे रेस्टोरेंट की अनाउंसमेंट

संजय दत्त ने कुछ वक्त पहले ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित ग्रैंड हयात में अपना पहला रेस्टोरेंट, सोलेयर ओपन करने की अनाउंसमेंट की थी। ‘सोलेयर’ सिर्फ एक और सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट नहीं है, बल्कि यह मुंबई के पॉश कॉर्पोरेट हब के बीच एक खास जगह बनने जा रहा है। इसका डिजाइन और लोकेशन, इसे दिन में बिजनेस लंच के लिए, शाम को दोस्तों के साथ कॉकटेल का मजा लेने के लिए और रात में किसी भी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाते हैं।

संजय और मान्यता ने दिए किलर पोज

संजय और मान्यता की जोड़ी ने इवेंट में साथ में कई पोज दिए और मीडिया के सामने अपनी खुशी जाहिर की। फैंस को उनका यह रॉयल अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वे सोशल मीडिया पर इस पावर कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस लॉन्चिंग से साफ है कि संजय दत्त अब सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। इसमें उनकी तीसरी पत्नी मान्यता का भी हाथ है। दोनों साथ में इस सफलता तक पहुंचे हैं। 

संजय दत्त का बिजी वर्कफ्रंट

संजय दत्त के फिल्मी करियर की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी। आने वाले समय में भी संजय के पास कई बड़ी फिल्में हैं। इस साल उनकी एक और बड़ी फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनकी टक्कर बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह के साथ होगी, जो दर्शकों के लिए एक धमाकेदार अनुभव साबित हो सकता है। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...