स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘कसौटी जि़ंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस जितना अपनी एक्टिंग की वजह से जानी जाती हैं उतना ही वह अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस है। यूं तो सीरियल में प्ररेणा यानी एरिका की खूबसूरती आप सबने देखी होगी लेकिन ऑफ स्क्रीन भी इनका चार्म कम नहीं है।

वैसे तो एरिका बिना मेकअप के भी बेहद चार्मिंग लगती हैं मगर, मेकअप करने के बाद तो उनकी खूबसूरती लाजवाब हो जाती है। ऐरिका अपने फेस पर ज्यादा कॉस्मैटिक का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वह केवल 3 प्रोडक्ट से ही अपना पूरा मेकअप कर लेती हैं। एरिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपडेट किया है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे केवल 3 प्रोडक्ट्स की मदद से आप अपना पूरा मेकअप कर सकती हैं।

फाउंडेशन है बेस के लिए जरूरी
एक अच्छा बेस बनाने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। मगर एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि फाउंडेशन के पहले चेहरे पर एक अच्छा प्राइमर जरूर लगाए। प्राइमर आपकी स्किन के लिए प्रोटेक्टिव लेयर जैसा होता है। फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे पर लगाएं। ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं। इसे से अच्छे स्किन में मर्ज करें। ध्यान रखें कि फाउंडेशन को अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुने। अगर आपकी स्किन में दाग धब्बे हैं तो कलर करेक्शन भी जरूर करें।

ब्लश से करें ब्लश
अपनी चीक्स को हाइलाइट करेने के लिए ब्लश ऑन का इस्तेमाल जरूर करें। ब्लश ऑन हमेशा पेस्टल कलर का ही यूज करें। इसे चीक बोन पर अच्छे से मर्ज करें। अगर चाहें तो आप हाईलाइटर भी यूज कर सकती हैं।

आईशैडो से आइस को दें अलग लुक
आप मैट या गिल्टरी और पेस्टल कलर के आईशैडो इस्तेमाल कर सकती हैं। आईशैडो से ही आप अपनी आईब्रो को हाइलाइट करें और आईबोन को भी हाइलाइट करें।
यह भी पढ़ें..
कंगना ने दिया आलिया पर तगड़ा बयान, कहा- छोटी नहीं हैं आलिया , उनकी उम्र में मेरी मां के थे 3 बच्चे..
