स्टार प्लस पर आने वाले धारावाहिक ‘कसौटी ज़िंदगी की 2 में अनुराग और प्ररेणा की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।  इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री से तो आप सब वाकिफ हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ऑफ स्क्रीन भी यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। जी हां, खबर है कि प्ररेणा का किरदार निभाने वाली एरिका और अनुराग का किरदार निभने वाले पार्थ  रियल लाइफ में काफी नजदीक आ रहे हैं।
 

 

 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  पार्थ और एरिका सेट्स पर हमेशा एक साथ आते -जाते हैं।  इतना ही नहीं एरिका-पार्थ लंच भी साथ में करते हैं। और तो और अगर दोनों में एक कोई सीन शूट पर लगा होता है तो दूसरा उसका इंतज़ार करता है। इसके साथ ही दोनों एक दूसरे से हंसी-मज़ाक भी करते रहते हैं।
 

 

यही नहीं रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी हिना ख़ान जो शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं। वो रियल लाइफ में भी किसी विलन जैसा ही काम कर रही हैं। सूत्रों की माने तो एरिका और हिना की रियल लाइफ में भी बहुत कम बनती है। यही वजह थी कि हाल ही में हुए पार्थ की जन्मदिन पार्टी में हिना को इनवाइट नहीं किया गया था।