googlenews
grehlakshmi

हमने कई बार देखा है कि लोग एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपनी नौकरी, परिवार और अपना शहर तक छोड़ देते हैं। हालांकि, टीवी इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से देखा जा रहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए या फिर काम के नए अवसर तलाशने के लिए कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपना एक्टिंग करियर तक छोड़ दिया और अब वो भारत से बाहर रहते हैं। कभी उनकी शादी तो कभी उनकी आंतरिक बुलाहट ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर के पीक प्वाइंट पर एक्टिंग छोड़ते हुए अपना ठिकाना बदल लिया था।

मिहिका वर्मा

grehlakshmi
इन 8 टीवी सेलेब्स ने निजी और पेशेवर कारणों से छोड़ा भारत 6


फेमस सीरियल ये है मोहब्बतें फेम अभिनेत्री मिहिका वर्मा ने उस समय सभी को चौंका दिया था, जब उन्होंने आनंद नाम के एक NRI बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इस जोड़े ने 27 अप्रैल, 2016 को एक प्राईवेट सेरेमनी में शादी की थी। इसके बाद मिहिका अपने पति के साथ अमेरिका में सेटल्ड हो गई है और कभी कभी भारत आती रहती हैं। शो में उन्हें मिहिका के किरदार में काफी पसंद किया गया था। मिहिका और आनंद अब एक बच्चे के माता-पिता हैं।

सौम्या सेठ ने अमेरिका में शुरू किया नया काम



संग्राम सिंह


सीरियल ये है मोहब्बतें के एक और एक्टर संग्राम सिंह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए करियर छोड़ दिया और नॉर्वे में जाकर बस गए हैं। विदेश जाने से पहले संग्राम सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि , “हां, यह सच है। हम 25 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। शादी अमृतसर में होगी और सगाई और कॉकटेल जालंधर में होगी। मैं शादी के बाद नॉर्वे अपनी पत्नी के साथ चला जाऊंगा।” संग्राम और उनकी पत्नी हाल में ही माता-पिता बने हैं।


सौम्या सेठ


स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘नव्या’ में अपने किरदार से फैंस का दिल जीतने वाली सौम्या सेठ ने भी शादी के कारण भारत छोड़ने का फैसला लिया था। टीवी इंडस्ट्री में सौम्या बहुत बड़ी एक्ट्रेस थी, जब उन्होंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ा था। हालांकि, सौम्या की शादीशुदा जिंदगी काफी विवादों में रही थी। इस वह एक बच्चे की मां भी बनी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उनका अपने पति के साथ तलाक हो गया। जिसके बाद उन्होंने अमेरिका में एक रियल इस्टेट एजेंट के रूप में काम करना शुरु कर दिया हैं।

एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में छोड़ा भारत



ऋषिका मिहानी

पॉपुलर सीरियल ‘इश्कबाज’ में अपनी सहायक भूमिका के लिए मशहूर ऋषिका ने भी कुछ साल पहले शोबीज छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था। इसके बाद ऋषिका दुबई में जाकर सेटल हो गई और वहां उन्होंने रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। इंस्टाग्राम पर ऋषिका अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं।


एरिका फर्नांडिस


सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने अभी हाल में ही भारत छोड़ा है, जिसकी घोषणा उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके की थी। एरिका ने अपने फैंस को चौंका दिया था, जब उन्होंने बताया कि वो भारत छोड़ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने वीडियो में एरिका ने कहा, “मैं जब काम कर रही थी, तब भारत में रहती थी। मुझे लगता है कि हर व्यक्ति अपने जिंदगी में कुछ नया करना चाहता है, जिस वजह से वो नया ठिकाना तलाश करता हैं। मुझे नहीं पता कि मैं भारत वापस आऊंगी या नहीं, लेकिन फिलहाल दुबई मेरा घर हैं।”

आशका गोराडिया

grehlakshmi
इन 8 टीवी सेलेब्स ने निजी और पेशेवर कारणों से छोड़ा भारत 7

मशहूर अभिनेत्री आशका गोराडिया ने साल 2019 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ब्रेट गोबले से गोवा में शादी की थी। आशका एक्टिंग करियर समाप्त कर चुकी हैं। दंपत्ति अभी फिलहाल गोवा में रहता है, लेकिन अक्सर इनका विदेश आना-जाना लगा रहता हैं। आशका अब एक बहुत फेमस बिजनेसवुमन बन चुकी हैं। वो फेमस कॉस्मेटिक ब्रांड की मालकिन हैं।

डिंपी गांगुली

grehlakshmi
इन 8 टीवी सेलेब्स ने निजी और पेशेवर कारणों से छोड़ा भारत 8

अभिनेत्री डिंपी ने एक्टिंग की दुनियां को कुछ साल पहले छोड़ दिया। वो दुबई स्थित व्यवसायी रोहित रॉय से शादी करके खुशी-खुशी वहीं बस गई। अभिनेत्री अभी 3 बच्चों की माँ है। उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि, ” मेरा दुबई में घर और परिवार हैं। मैं कैरियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं। एक बार मेरे बच्चे बड़े हो जाएं, तो मैं अपना खुद का कुछ शुरू करने के बारे में सोच सकती हूं।”

निगार खान

grehlakshmi
इन 8 टीवी सेलेब्स ने निजी और पेशेवर कारणों से छोड़ा भारत 9

मशहूर अभिनेत्री निगार खान ने भी साल 2015 में अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड खयाम शेख से शादी करके दुबई में बसने का फैसला किया था। निगार भारत आती रहती हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Leave a comment