googlenews
Oil for Thyroid

एसेंशियल ऑयल भी मदद करते हैं थायराइड में राहत देने के लिए

थायराइड की समस्याओं को कम करने के लिए हम कई तरह के घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन घरेलू उपायों में कुछ खास एसेंशियल ऑयल शामिल हैं। आइए जानते हैं थायराइड की परेशानियों को कम करने वाले बेस्ट एसेंशियल ऑयल के बारे में-

Essential Oil For Thyroid : भारत में लगभग 40 फीसदी महिलाएं थायराइड की परेशानियों से जूझ रही हैं। इसका कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खानपान और मानसिक तनाव हो सकता है। थायराइड एक ऐसी परेशानी है, जो आपके शरीर को धीरे-धीरे खोखला कर देती है। इसलिए कई एक्सपर्ट थायराइड को साइलेंट किलर भी कहते हैं। थायराइड एक तितलीनुमा ग्रंथि है, जो थायरॉक्सिन नामक हार्मोन का उत्पादन करती है। इस हार्मोन के असंतुलन होने पर थायराइड की परेशानी होती है, जो आपके मेटाबॉलिज्म को प्रभावित कर सकती है।

थायराइड की समस्याओं को कम करने के लिए हम कई तरह के घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन घरेलू उपायों में कुछ खास एसेंशियल ऑयल शामिल हैं। आइए जानते हैं थायराइड की परेशानियों को कम करने वाले बेस्ट एसेंशियल ऑयल के बारे में-

थायराइड कंट्रोल करने के उपाय
थायराइड में ये 5 एसेंशियल ऑयल देते हैं राहत : Essential Oil For Thyroid 8

लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल

अगर आप थायराइड में होने वाली सूजन, एलर्जी को कम करना चाहते हैं तो लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। यह तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होती है, जो थायराइड में होने वाली सूजन को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा यह ऑयल प्रो इंफ्लेमेटरी साइटोकिन्स को रोकने में असरदार है।

थायराइड कंट्रोल करने के उपाय
थायराइड में ये 5 एसेंशियल ऑयल देते हैं राहत : Essential Oil For Thyroid 9

चंदन का तेल

थायराइड की परेशानियों को कम करने के लिए चंदन का तेल काफी फायदेमंद हो सकता है। यह तेल थायराइड की वजह से होने वाली स्ट्रेस की समस्या को कम कर सकता है। खासतौर पर चंदन का तेल हाइपोथायरायडिज्म के कारण झड़ते बालों की परेशानी को कम करने में गुणकारी साबित हो सकता है।

थायराइड कंट्रोल करने के उपाय
थायराइड में ये 5 एसेंशियल ऑयल देते हैं राहत : Essential Oil For Thyroid 10

लैंवेंडर एसेंशियल ऑयल

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से दर्द, एंग्जायटी, स्ट्रेस की परेशानियों को कम किया जा सकता है। दरअसल, लैवेंडर में दर्द निवारक गुण होता है, जो थायराइड के मरीजों में होने वाली चिंता विकृति को कम कर सकता है। अगर आप थायराइड में होने वाली मानसिक परेशानियों को कम करना चाहते हैं, तो लैवेंडर ऑयल आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

थायराइड कंट्रोल करने के उपाय
थायराइड में ये 5 एसेंशियल ऑयल देते हैं राहत : Essential Oil For Thyroid 11

पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल

थायराइड के मरीजों के लिए पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल काफी फायदेमंद हो सकता है। यह तेल थायराइड रोगियों में होने वाली मूड स्विंग, अपच, पाचन संबंधी विकार और कमजोर मेटाबॉलिज्म की परेशानी को दूर कर सकता है। अगर आपको थायराइड की वजह से स्ट्रेस फील हो रहा है तो 1 बर्तन में पानी को अच्छी तरह से उबालकर इसमें पुदीने की तेल की कुछ बूंदों को डालकर स्टीम लें। इससे आपको रिलैक्स महसूस होगा।

थायराइड कंट्रोल करने के उपाय
Credit: istock

ब्लैक पेपर एसेंशियल ऑयल

काली मिर्च का तेल शायद आप में से काफी कम लोगों ने इस्तेमाल किया होगा। यह एसेंशियल ऑयल थायराइड मरीजों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। काली मिर्च में एनर्जी बूस्टिंग गुण होता है, जो हाइपोथायरायडिज्म के कारण होने वाली शारीरिक थकान को दूर कर सकता है। साथ ही स्ट्रेस और डिप्रेशन को कम करने में मददगार हो सकता है।

थायराइड कंट्रोल करने के उपाय
थायराइड में ये 5 एसेंशियल ऑयल देते हैं राहत : Essential Oil For Thyroid 12

थायराइड की समस्याओं को दूर करने के लिए आप इन खास एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a comment