ये है रित्विक का फिटनेस रेजीम

मैं सप्ताह में 5 बार जिम जाता हूं। जिम में मैं ज्यादातर एक्रोबैटिक्स करता हूं। डायट के नाम पर मैं सिर्फ अपने टेस्ट बड्स को नियंत्रण में रखता हूं और सबकुछ खाता पीता हूं। 

खाना पसंद है, पकाना नहीं
खाने पीने का मुझे शौक है, लेकिन मुझे कुकिंग करना पसंद नहीं है।
 
नई जगह देखना है पसंद
मुझे ट्रैवल करना पसंद है। मैं देश के कई भाग को देखना चाहता हूं। मैं खासतौर से कोशिश करता हूं कि जब भी कोई ट्रिप प्लान हो मैं किसी नई जगह ही जाउं। 
 
फैन्स के लिए सलाह
इंसान को अपने आप पर, अपने सपनों पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। और अपने लक्ष्य से कभी डगमग नहीं होना चाहिए।
 
करन वाही से तुलना पर
मैं करन को अपने भाई जैसा मानता हूं। अगर लोग उसे मुझसे ज्यादा पसंद करेंगे तो मुझे बेहद खुशी होगी।  
 
 
 
ये भी पढ़े-