फिल्म ‘अय्यारी’ से फिर से लाइमलाइट में आई रकुल प्रीत सिंह ने बॉलीवुड में कदम तो साल 2014 में ‘यारियां’ से रखा था, लेकिन फिर वो हिन्दी फिल्मों से बिलकुल गायब हो गई। बीचमें खबरें आई कि वो एमएस धोनी की बायोपिक एम एस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी कर रही हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ।



दरअसल इतने दिनों रकुल साउथ की फिल्मों में व्यस्त हो गई थी और ‘अय्यारी साइन करने से पहले वो 16 तमिल व कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी थी।

लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार रकुल बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने की तैयारी में है क्योंकि ऐसी चर्चाएं है कि अब वो अजय देवगन और तब्बू के साथ एक न्यू एज लव स्टोरी कर रही हैं।