बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर अंतर्राष्ट्रीय जगत में भी अपने स्टाइल, फैशन और लक्ज़री सेंस के लिए जनि जाती हैं और यही वजह है की वो लॉरिअल जैसे ब्रांड के अलावा स्विस लक्ज़री वॉच आई डब्लू सी की भी एम्बेसडर हैं. अपने इसी ब्रांड के प्रमोशन, मीडिआ इंटरव्यूज और एक गाला डिनर अटेंड करने हाल ही में सोनम दुबई गयी थी.
सोनम हमेशा की तरह अपने इस ट्रिप में भी बेहद स्टनिंग नज़र आ रही थी….इस ट्रिप से देखिये सोनम की कुछ खास तस्वीरें जो उनके दोस्तों ने फेसबुक पर फैंस के साथ शेयर की है, देखिये-
फिलहाल सोनम देश में अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रोमोशंस मे भी बिजी हैं. फम फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिक्षा तलसानिया भी न्र[ रोले में हैं. दूसरी तरफ सोनम की बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ जल्द शादी होने की भी संभावनाएं भी शामिल है.
