Sonam Kapoor
Sonam Kapoor Iconic Ethnic Looks

Sonam Kapoor Inspired Looks For Brides : एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन आइकॉन कही जाती हैं। जो रेड कार्पेट पर अपने हॉट वेस्टर्न लुक्स से लेकर ट्रेडिशनल एथेनिक आउटफिट्स तक सभी में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती हैं। सोनम कपूर आहूजा अपने सभी फैशनेबल लुक्स को एकदम एफर्टलेस और ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं। जिन्हें देख इस वेडिंग सीजन न्यू ब्राइड्स भी कुछ सुपर स्टाइलिश एथेनिक लुक इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सोनम कपूर के सभी एथेनिक लुक्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसे में आज हम न्यू ब्राइड्स के लिए सोनम के 5 बेस्ट एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी शादी के बाद ससुराल में सुपर स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

Also read: बॉलीवुड ब्यूटीज के सुपर ट्रेंडी और लेटेस्ट कॉरसेट साड़ी लुक्स देख लें इंस्पिरेशन: Celebrity Inspired Corset Saree Looks

सोनम कपूर के खूबसूरत एथेनिक आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले करें लुक रीक्रिएट

खूबसूरत घरचोला साड़ी लुक

गुजरात की स्पेशल घरचोला स्टाइल साड़ी खास तौर पर नई नवेली दुल्हन को दी जाती है। ऐसे में आप भी शादी के बाद खास फंक्शन या इवेंट पर कुछ सुपर ट्रेंडी और ट्रेडिशनल स्टाइल करना चाहती हैं। तो सोनम कपूर के इस खूबसूरत साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ने मेहरून कलर की घरचोला साड़ी को हॉफ पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज और बेहद खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। ऐसे में आप भी इस आउटफिट को गजरा हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

रेड डिजाइनर अनारकली सूट

ट्रेंडी एथेनिक आउटफिट्स की बात करें तो सिंगल कलर के हैवी अनारकली सूट सेलिब्रिटीज से लेकर आम मार्केट तक हर जगह काफी पॉपुलर हैं। इस लुक में सोनम ने बेहद खूबसूरत रेड कलर के प्लेन अनारकली सूट को हैवी दुपट्टे के साथ कैरी किया है। पोस्ट वेडिंग फंक्शंस पर न्यूली ब्राइड्स के लिए सोनम का ये आउटफिट एकदम परफेक्ट है। ऐसे में आप भी रेड अनारकली सूट को हैवी गोल्डन ज्वेलरी, स्टाइलिश हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।

मॉडर्न फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली

आजकल कॉटन और सिल्क जैसे फैब्रिक पर छोटे छोटे खूबसूरत मॉडर्न प्रिंटेड सूट सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं। ऐसे में सोनम कपूर के इस एथेनिक आउटफिट को बात करें। तो उन्होंने मॉडर्न प्रिंटेड ऑफ व्हाइट कलर के बेहद खूबसूरत अनारकली सूट को सुपर स्टाइलिश और कलरफुल दुपट्टे के साथ कैरी किया है। सोनम का ये लेट्स लुक न्यू ब्राइड्स के लिए एकदम परफेक्ट है। आप भी सोनम कपूर के इस अनारकली लुक से इंस्पिरेशन लेकर ब्रेड हेयर स्टाइल और ज्वेलरी के साथ लुक ट्राई कर सकती हैं।

व्हाइट एंड सिल्वर लहंगा चोली

अधिकतर ब्राइड्स शादी के बाद पोस्ट वेडिंग फंक्शंस पर हैवी आउटफिट्स के बजाय कुछ लाइट और सटल स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐस में आप भी लाइट और स्टाइलिश आउटफिट की तलाश कर रही हैं। तो सोनम का ये फुल स्लीव्स व्हाइट और सिल्वर लहंगा चोली स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस लुक में सोनम ने सटल आउटफिट के साथ बेस को ग्लोइंग और आंखों को स्मोकी लुक दिया है। आप भी सोनम से इंस्पिरेशन लेकर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

साड़ी विद स्टाइलिश केप

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस लुक में पेस्टल कलर की बेहद खूबसूरत और स्टल नेट एंब्रॉयडेड साड़ी को मैचिंग स्टाइल कैप के साथ कैरी किया है। एक्ट्रेस सोनम कपूर के इस ट्रेडिशनल साड़ी लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी नई नई शादी के बाद घर में सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो सोनम के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर ग्लोइंग मेकअप लुक और हैवी आर्टिफिशल ज्वेलरी या रियल गोल्ड ज्वेलरी के साथ आउटफिट रीक्रिएट कर सकती
हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...