जिस तरह बॉलीवुड के सितारों की कोई भी बात खबर बन जाती है उसी तरह स्टार किड्स की भी जिंदगी से जुड़ी आम बात कब सुर्खियों में आ जाए पता नहीं चलता। यूं तो एक्टर आमिर खान की बेटी ईरा खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन आजकल ईरा हेडलाइंस में छाई हुई हैं। काफी समय से ईरा खान के अफेयर के चर्चे हो रहे थे लेकिन उन्होंने इस बात को कंफर्म नहीं किया था कि वह रिलेशनशिप में हैं लेकिन हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह करीबी दोस्त और म्यूजिशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं।

दरअसल, हाल ही में ईरा ने अपने फैंस को सवाल पूछने को कहा तो एक फॉलोवर ने पूछ दिया कि ‘क्या वह किसी को डेट कर रही हैं?’ इस सवाल के जबाव में इरा ने अपने और मिशाल के रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट कर लिया।

इरा ने अपने इस फैन के सवाल का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिशाल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर को शेयर करते हुए इरा ने मिशाल को टैग भी किया है. अब देखना यह होगा कि अपने रिश्ते पर यह ऑफिशियल मुहर लगाने के बाद इरा के पापा आमिर का क्या रिएक्शन होता है.

बता दें कि मिशाल के बारे बात करें तो एक वह म्यूजिशियन और आर्टिस्ट हैं. उनकी वॉल पर उनके कई म्यूजिक वीडियोज देखे जा सकते हैं.
