बॉलीवुड के मिस्टर परफेकशनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान की बेटी इरा यूं तो लाइमलाइट से दूर थी लेकिन हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसकी वजह से वह इन दिनों सुर्खियों पर छाई हुई हैं।

दरअसल, हाल ही में एक लड़के के साथ उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री इस बात की साफ गवाह है कि आमिर की बेटी इरा इन दिनों प्यार में कैद हैं।

तस्वीरों के वायरल होने के बाद जब इरा के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया गया तो दोनों की और तस्वीरें देखने को मिली और साथ ही यह भी पता चला कि इरा के साथ में दिखने वाला लड़का इंडस्ट्री का एक उभरता सितारा है. एक पिक में इरा ने लिखा उम्मीद है कि तुम्हारी छुट्टियां बेहतरीन और खुशनुमा रही जैसे कि सच में तुम हो.’

आपको बता दें कि यह मिस्ट्री बॉय मिशाल कृपलानी है. इरा की प्रोफाइल देखने पर पता लगता है कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है.मिशाल के बारे बात करें तो एक वह आर्टिस्ट हैं. साथ ही वह प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं. उनकी वॉल पर उनके कई म्यूजिक वीडियोज देखे जा सकते हैं. मिशाल अपने काम को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. शायद इस बात की इंस्प्रेशन उन्होंने इरा के पिता आमिर खान से ली है.
यह भी पढ़ें…
