गुलाबी निखार पाने के लिए सर्दियों में लगाएं ये असरदार फेसपैक
Facepack for Pinkish Glow Skin : सर्दियों में स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप अपने चेहरे पर कई तरह के फैसपैक लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इस लेख में कुछ असरदार फेसपैक के बारे में बताएंगे।
Facepack for Pinkish Glow Skin: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई होने लगती है, जिसकी वजह से स्किन का ग्लो फीका पड़ने लगता है। साथ ही ड्राईनेस बढ़ने की वजह से स्किन पर पिंपल्स, एक्ने, रेडनेस जैसी परेशानी होने लगती है। ऐसे में स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप स्किन को पोषण प्रदान करना चाहती हैं और स्किन पर ग्लो लाना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे फेसपैक के बारे में बताएंगे, जिससे सर्दियों में आपकी स्किन पर गुलाबी निखार आ सकता है। आइए जानते हैं सर्दियों में किस तरह का फेसपैक लगाएं?
Also read : एलोवेरा जैल है मेरी स्किन ग्लो का राज़- सारा अली खान
गुलाब और कच्चा दूध का फेसपैक

गुलाबी निखार पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां और कच्चा दूध फायदेमंद हो सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर डालें। अब इसमें 2 चम्मच करीब कच्चा दूध और 1 चम्मच बेसन मिक्स कर लें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद इसे अपने चेहरे से हटा लें। इससे स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
चंदन और गुलाब का फेसपैक

चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए चंदन और गुलाब का फेसपैक लगाएं। यह स्किन पर निखार लाने में मददगार हो सकता है। इससे आपकी स्किन काफी सॉफ्ट हो सकती है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें। इसमें 1 चम्मच चंदन का पाउडर और 1 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर डाल लें। अब इसमें कच्चा पैक तैयार कर लें। अब इसे पैक को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपना चेहरा क्लीन कर लें। इससे स्किन ग्लो हो सकता है।
चेहरे पर लगाएं चुकंदर का उबटन

स्किन को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर का उबटन लगाएं। उबटन तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें। इसमें 2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें। अब इसमें चंदन पाउडर, 1 चम्मच बेसन और हल्दी का पाउडर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। साथ में इसमें थोड़ा सा दही डाल लें। तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह स्किन पर ग्लो लाने में प्रभावी हो सकता है।
चुकंदर और शहद का फेसपैक

स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करने के लिए चुकंदर और शहद का फेसपैक लगाएं। यह स्किन पर गुलाबी निखार लाने में असरदार है। इस पैक को तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें, इसमें 1 चम्मच शहद और कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर इसे मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से चेहरा क्लीन कर लें।
स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इन असरदार फेसपैक को लगा सकते हैं। हालांकि, आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लें।
