पपीते के बीज से बनाएं फेसपैक, स्किन पर आएगी चमक: Papaya Seeds Face Pack
Papaya Seeds Face Pack

Overview:

Papaya Seeds Face Pack :  स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पपीते के बीजों का फेसपैक लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इसे तैयार करने की विधि और लगाने का सही तरीका?

Papaya Seeds Face Pack : पपीता स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके सेवन से शरीर को कई लाभ होते हैं। वजन घटाने से लेकर पाचन को दुरुस्त रखने के लिए कई लोग पपीता का सेवन करते हैं। वहीं, स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी पपीता का प्रयोग किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी पपीता के बीजों का प्रयोग किया है? जी हां, पपीता का बीज आपकी स्किन के लिए एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स साबित हो सकता है। इससे स्किन की झुर्रियां, दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही यह स्किन की डलनेस को भी कम कर सकता है। अगर आप नियमित रूप से इस बेकार पड़े पपीते के बीजों का इस्तेमाल करती हैं, तो अपनी स्किन पर चमक लाने के लिए पपीते के बीजों का प्रयोग करें। इससे काफी लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे करें पपीते के बीजों का प्रयोग?

Also read : सर्दियों में रहेगी त्वचा जवां: Skin Care in Winter

Papaya Seeds Face Pack
Papaya Seeds

आवश्यक सामग्री

पपीते का बीज – 1 चम्मच 

 एक्सट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल – 1 चम्मच

शहद – 1 चम्मच

विटामिन सी कैप्सूल – 2

विधि

पपीते के बीजों का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले बीजों को अच्छी तरह से पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें नारियल तेल, शहद और विटामिन सी कैप्सूल डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और कुछ देर के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें। 

कैसे लगाएं

इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले अपने गर्दन और चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। आप चाहें तो स्क्रब कर सकते हैं और फिर स्किन को मॉइस्चराइज करें। इसके बाद इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन गहराई से क्लीन होगी। 

facepack
facepack
  • पपीते के बीजों में पेपीन नामक यौगिक होता है, जो स्किन के डैमेज सेल्स को दोबारा से रिपेयर करने में आपकी मदद कर सकता है। 
  • इसमें मौजूद एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण स्किन से झुर्रियों को हटा सकता है। साथ ही फाइन-लाइंस को भी कम कर सकता है। 
  • इसके बीजों में मॉइश्चराइजिंग एजेंट होता है, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदददार है, जिससे स्किन ड्राई नहीं होती है। 
  • चेहरे पर दाग-धब्बे, एक्ने और पिंपल्स को दूर करने के लिए आप इस फेसपैक का प्रयोग कर सकते हैं। इससे काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप पपीते के बीजों का फेसपैक का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है, तो ऐसे में अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें।