हर बार परफेक्ट विंग्ड आइलाइनर कैसे बनाएं: Winged Eyeliner Hacks
Winged Eyeliner Hacks

परफेक्ट विंग्ड आइलाइनर बनाने के टिप्स

अब आपको परफेक्टली विंग्ड आइलाइनर बनना सीखना है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Winged Eyeliner Hacks: चेहरे के मेकअप की बात आए और आंखों का ज़िक्र ना हो, ऐसा नहीं हो सकता है। मेकअप पसंद करने वालों की हमेशा कोशिश रहती है कि वे आई मेकअप की सभी बारीकियां सीख लें। तरह-तरह से आंखों की खूबसूरती निखाने के लिए टिप्स जानते रहें। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो कि नए-नए आई मेकअप सीखते रहते हैं, तो आपको विंग्ड आइलाइनर ज़रूर सीखना चाहिए। अब आपको परफेक्टली विंग्ड आइलाइनर बनना सीखना है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

यह भी देखे-पूरे दिन अपने मेकअप को फ्रेश रखने के लिए आप इन टिप्स को कर सकते है फॉलो: Fresh Makeup Look

Winged Eyeliner Hacks: स्कैच वाले आई लाइनर का करें प्रयोग 

Winged Eyeliner Hacks
Sketch Winged Eyeliner Hacks

मार्केट में कईं तरह के आइलाइनर आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन स्कैच वाले आइलाइनर से आप एकदम से आंखों को विंग्ड आइलाइनर की शेप दे सकते हैं। यह बहुत ही आसानी से लग जाता है और जिस तरह की आंखों का लुक आप चाहते हैं वह भी फटाफट से मिल जाता है। इसलिए कोशिश करें कि स्कैच वाले आइलाइनर का ही प्रयोग करें। 

डॉक्टर टेप का करें इस्तेमाल 

Eyeliner Tips
Use Doctor Tape

अगर आप किसी भी आइलाइनर का इस्तेमाल कर रहे हैं और वह शेप चाहते हैं, तो आंखों के पास में ही जहां विंग्ड वाली शेप बनानी है, वहां से थोड़ा नीचे छोटी-सी डॉक्टर टेप का इस्तेमाल करें। आइलाइनर को बाहर तक अप्लाई करके लाइनर को थोड़ा बाहर निकाल लें। एक टेडी शेप दें और अपने हिसाब से उसे छोटा बड़ा कर दें। अक्सर कईं लड़कियां इस तरीके को इस्तेमाल करती हैं।

एंगुलर ब्रश भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Brush for Eyeliner
Angular Brush

एंगुलर ब्रश की मदद से भी विंग्ड आइलाइनर का एक अच्छा तरीका आज़मा सकती हैं। सबसे पहले तो आप किसी स्कैच आइलाइनर से अपनी आंखों को विंग्ड शेप में बारीक लगा लें और बीच की जगह को छोड़ दें। इस छोड़ी हुई जगह में एंगुलर ब्रश की सहायता से काले काजल के साथ उसे फिल अप कर दें। इससे आपकी आंखों को एक बॉल्ड लुक भी मिल जाएगा, जो बहुत ही ट्रेंडिंग लगेगा।

जूड़ा पिन की ले सकते हैं मदद

जूड़ा पिन की मदद से भी आप परफेक्ट विंग्ड आइलाइनर लगा सकते हैं। एक जूड़ा पिन लीजिए और उसकी आगे वाली साइड से आंखों की साइड में रखकर विंग्ड वाला आकार बना लें। अपने आइलाइनर से शेप दे दें। आप चाहे तो आंख के ऊपर के हिस्से को पहले ही फिल अप कर सकती है या फिर विंग्ड वाली शेप के बाद कर सकती हैं।

काजल वाली पेंसिल का इस्तेमाल  

Kajal Pencil
Kajal Pencil for Eyeliner

अगर आंखें बहुत छोटी है. तो काजल वाली पेंसिल से आंखों को एक आउटर लुक दे सकतें हैं। इससे आंखें बड़ी-बड़ी दिखने लगेंगी और काफी आकर्षक लगने लगेंगी। विंग्ड की शेप में पेंसिल को घुमा दें और हल्के हाथों से अप्लाई कर दें। 

नोटः-किसी भी आइलाइनर को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धोकर फाइंडेशन लगा लें। इससे आइलाइनर ज्यादा देर तक टिक पाएगा और खराब भी नहीं होगा। ध्यान रखें कि कमरे में पूरी रोशनी हो, जिससे आइलाइनर खराब ना होने पाए।