पूरे दिन अपने मेकअप को फ्रेश रखने के लिए आप इन टिप्स को कर सकते है फॉलो: Fresh Makeup Look
Fresh Makeup Look

मेकअप को फ्रेश रखने के लिए आप इन टिप्स को कर सकते है फॉलो

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मेकअप के ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिससे आप अपने मेकअप को सुबह से शाम तक फ्रेश बनाए रख पाएंगे और आपका ग्लो बरकरार रहेगा।

Fresh Makeup Look: महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अपना मेकअप करती है और काफी सुंदर भी दिखाई देती है। महिलाएं मेकअप करने के लिए बहुत बार सोशल मीडिया पर कई टिप्स और वीडियोज़ देखती रहती है ताकि वे अपने मेकअप को और भी बेहतरीन कर सकें। आमतौर पर महिलाओं को मेकअप करने के बाद एक शिकायत होती है कि उनका मेकअप ज्यादा समय तक फ्रेश दिखाई नहीं देता है और इससे महिलाओं के कॉन्फिडेंस में भी कमी आती है।

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मेकअप के ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिससे आप अपने मेकअप को सुबह से शाम तक फ्रेश बनाए रख पाएंगे और आपका ग्लो बरकरार रहेगा। आइए आपको मेकअप के गुर सिखाते हैं।

यह भी देखे-अपने मेकअप में डार्क शैडो का ऐसे करें इस्तेमाल, खूब काम आएंगे ये टिप्स: Dark Eyeshadow

Fresh Makeup Look:स्किन को करें मेकअप के लिए तैयार

Fresh Makeup Look
Fresh Makeup Look Tips

अगर आप अपने मेकअप को दिनभर फ्रेश रखना चाहती हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन को तैयार करना चाहिए। स्किन को तैयार करने के लिए मेकअप से पहले फेस वॉश करने के बाद बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर रगड़ें जिससे चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल खत्म हो सके और मेकअप के बाद चेहरा ऑयली ना लगे।

ऐसे चुनें मेकअप प्रोडक्ट्स

Makeup
Makeup Products

मेकअप करने से पहले लाइट मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल जरूर लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेट रहे। स्किन को मॉइश्चराइज करने के बाद टोनर लगाएं और सूखने पर मेकअप प्राइमर लगाकर लाइट फाउंडेशन और अच्छी बीबी या सीसी क्रीम से ही बेस मेकअप करें। बेस मेकअप को एकदम मिनिमल रखने के लिए कंसीलर से डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स को कवर करके लूज पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मेकअप करते हुए इस बात का ख्याल जरूर रखें की मेकअप जितना लाइट होगा वह लंबे समय तक उतना ही खूबसूरत लगेगा।

ऐसे करे बेस मेकअप

Makeup Tips
Base Makeup

मेकअप करने में बेस मेकअप का एक अहम रोल होता है और अगर आप अपने मेकअप को लोंग लास्टिंग बनाना चाहते हैं और सुबह से शाम तक अपने चेहरे पर वैसा ही ग्लो देखना चाहते हैं तो आपको बेस मेकअप करते समय यह ध्यान रखना होगा कि आपका बेस मेकअप लाइट हो। बेस मेकअप को लाइट करने के लिए आप फाउंडेशन को भी स्किप कर सकते हैं और अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हैं तो उन्हें छुपाने के लिए आप कंसीलर का उपयोग कर सकते हैं।

सही हाईलाइटर का करे इस्तेमाल

Highligher
Choose Right Highligher

अपने मेकअप को ज्यादा समय तक अपने फेस पर रखने के लिए आपको लिक्विड हाइलाइटर का उपयोग करना चाहिए। लिक्विड हाइलाइटर आप फाउंडेशन या फिर कंसीलर में मिक्स करके भी लगा सकते हैं। लेकिन अगर आप इसे अलग से लगाना चाहते हैं, तो आप वह भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको बिल्कुल कम मात्रा में हाइलाइटर का उपयोग करना होगा। आप अपनी अंगुलियों के माध्यम से या फिर ड्रॉपर के माध्यम से एक बूंद हाइलाइटर ले सकते हैं और इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपका मेकअप ज्यादा समय तक आपके चेहरे पर रहेगा और ग्लो बरकरार रहेगा।

लाइट मेकअप का करे इस्तेमाल

Light Makeup
Light Makeup

आप दिनभर अपने चेहरे को ग्लोइंग रखने के लिए मेकअप को एकदम लाइट कर सकते हैं। लाइट कलर के मेकअप काफी ज्यादा समय तक आपके चेहरे पर टिके हुए रहेंगे। इसके लिए आप पिंक कलर की फैमिली के मेकअप कर सकते हैं या फिर आप पीच कलर वाली फैमिली के भी किसी कलर से अपना मेकअप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर एक शानदार ग्लो रहेगा और दिन भर आपका चेहरा चमकता हुआ रहेगा।