DIY Rice Night Cream
Haldi Ghee Cream

Homemade Haldi-Ghee Cream: आयुर्वेद में हल्दी और घी का इस्तेमाल सालों से स्किन के फ़ायदों के लिए किया जाता रहा है। हाल के दिनों में हल्दी घी क्रीम खूब वायरल हुआ है, जो एक आसान लेकिन शक्तिशाली DIY स्किनकेयर तरीका है। यह स्किन  को गहराई से पोषण और चमक देने के साथ हाइड्रेट भी करता है। यह होममेड क्रीम खतरनाक केमिकल्स से फ्री है। आइए जानें कि घर पर इस जादुई और वायरल हल्दी घी क्रीम को कैसे बनाया जा सकता है। साथ ही यह हल्दी घी क्रीम  के फ़ायदों के बारे में भी जानेंगे। 

Haldi-Ghee Cream-Turmeric
Turmeric Ghee Cream

हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजेशन : घी एक नैचुरल एमोलिएंट है, जो स्किन की गहराई में जाकर हाइड्रेट करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और सपल बनती है।

ब्राइटनिंग इफेक्ट : हल्दी में ऐसे गुण हैं कि यह स्किन को चमकदार बना सकती है। साथ ही पिगमेंटेशन और काले धब्बों को कम करने में मदद करती है।

एंटी इंफ्लेमेटरी गुण : हल्दी और घी दोनों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इरिटेटेड स्किन को शांत करने और स्किन पर आई लालिमा को कम करने में मदद करते हैं।

नैचुरल ग्लो : हल्दी और घी जब मिल जाते हैं, तो ये स्किन के टेक्सचर को एन्हैन्स करने के साथ नैचुरल ग्लो को भी बढ़ाते हैं। 

हल्दी की गांठ जेब में रखने से बड़े-बड़े बिगड़े काम में होगा सुधार, आज से अपनाएं ये उपाय: Turmeric Ganth Astrology
Turmeric

2 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक घी, 1 चम्मच हल्दी पाउडर (जंगली हल्दी या कस्तूरी मंजल को प्राथमिकता), 1 चम्मच एलोवेरा जेल (वैकल्पिक, एक्स्ट्रा हाइड्रेशन के लिए), विटामिन ई तेल की 3-4 बूंदें (वैकल्पिक, एक्स्ट्रा नरिशमेंट के लिए), एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें (खुशबू के लिए लैवेंडर या गुलाब)

Ghee
Ghee

1. एक साफ कटोरे में 2 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक घी लें। इसे डबल बॉयलर विधि से थोड़ा गर्म करें। आप चाहें तो इसे कुछ सेकंड के लिए माइक्रोवेव एमन भी गर्म कर सकती हैं। इसका लिक्विड होना जरूरी है।

2. गर्म घी में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इतनी अच्छी तरह से मिलाएं कि इसमें कोई गांठ न हो।

3. हाइड्रेशन को बेहतर बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें।

4. एक्स्ट्रा नरिशमेंट के लिए विटामिन ई तेल की 3-4 बूंदें मिलाएं।

5. खुशबू के लिए अपने फेवरेट एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें मिला लें।

6. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेंटें। 

7. इस मिश्रण का टेक्सचर क्रीम की तरह हो जाए, इसके लिए फेंटने के लिए एक छोटे व्हिस्कर या हैंड ब्लेंडर का इस्तेमाल करना सही रहेगा। इस तरह से दोनों अच्छी तरह से मिल जाते हैं और क्रीम को एक स्मूद टेक्सचर मिलता है।

8. इस क्रीम को किसी साफ और एयरटाइट कंटेनर में डालें। 

9. इसे किसी ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें। आप चाहें तो इसे रेफ्रिजरेट भी कर सकती हैं।

गृहलक्ष्मी टॉप 10 नाइट क्रीम: Top 10 Night Cream
Applying Haldi Ghee Cream

1. इस हल्दी घी क्रीम को सोने से पहले अपने चेहरे पर थोड़ी मात्रा में मालिश करते हुए लगाएं।

2. इस क्रीम को रात में लगाने की सलाह दी जाती है क्योंकि हल्दी स्किन पर हल्का पीला रंग छोड़ सकती है।

3. अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो चिकनाई से बचने के लिए हल्दी घी क्रीम की एक पतली लेयर ही लगाएं।

4. सुबह अपना चेहरा धोएं और सॉफ्ट और ग्लो करती हुई स्किन पाएं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...