Karan-Tejasswi Home: टीवी की चर्चित जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। चाहे खुलेआम प्यार करना हो, एक-दूसरे को सपोर्ट करना हो या एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाना हो हर समय दोनों एक-दूसरे के नजर आते हैं। छोटे पर्दे की ये पॉपुलर जोड़ी एक बार फिर से चर्चा में है, जिसकी वजह है दुबई में खरीदा गया उनका नया घर। उनके इस नए घर की कीमत करोड़ों की है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली और फैंस के साथ अपनी वीडियोज और तस्वीरें शेयर करने वाली तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसके जरिए उन्होंने दुबई में खरीदे गए नए घर की झलक दिखाई।
इससे पहले तेजस्वी प्रकाश ने गोवा में एक अपार्टमेंट खरीदा था। करण कुंद्रा ने तेजस्वी की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की थी। यही नहीं, कुछ समय पहले करण कुंद्रा भी मुंबई में एक आलीशन फ्लैट के मालिक बने थे। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। करण और तेजस्वी ने अपना नया घर दुबई में खरीदा है। कुछ समय पहले ही करण और तेजस्वी ने दुबई में एक लग्जीरियस घर खरीदा था। यह घर किसी महल से कम नहीं है। ये घर फुल फर्निश्ड है और यहां आने के लिए उन्हें कुछ भी सामान लाने की जरूरत नहीं। इस घर की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।
ऐसा दिखता है तेजस्वी और करण का घर
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का दुबई वाला घर बेहद स्पेशियस है। घर में एक बेहद स्पेशियस ड्राइंग एरिया है।तेजस्वी प्रकाश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए घर की झलक दिखाई थी। उनका नया घर काफी खूबसूरत है। घर का एक-एक कोना बेहद सुंदर है।

तेजस्वी-करण के नए घर का इंटीरियर
लिविंग एरिया का इंटीरियर देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। घर की बालकनी में एक प्राइवेट पूल है। सबसे खास बात ये है कि उनका घर पूरी फर्निश है तो वे जब चाहे मुंबई से रवाना होकर मजे से वहां रह सकते हैं।

लिविंग एरिया का काउच और डाइनिंग एरिया को ब्लैक कलर में रखा गया है, यहां तक कि लैंप वगैरह भी ब्लैक में हैं। कुछ किंग साइज कुर्सियां हैं, जो कलरफुल में हैं। करण और तेजस्वी के नए घर के आशियाने को व्हाइट थीम पर रखा गया है। दीवारें व्हाइट हैं, पीच-ब्लू और ब्लैक कलर के पर्दों से घर को एक यूनिक टच दिया दया है।

लिविंग एरिया से जुड़ा एक मॉड्यूलर किचन है। उनका पूरा घर एक एलिगेंट वाइब देता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि करण और तेजस्वी को इस लग्जरी अपार्टमेंट के लिए ढेर सारा पैसा खर्च करना पड़ा होगा।

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के घर का बेडरूम भी काफी बड़ा है, जो लग्जरी का एहसास देता है।

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा के घर के अंदर ही एक आलीशान स्विमिंग पूल है।
