Overview: करण-तेजस्वी ने डेटिंग ऐप अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
करण कुंद्रा के डेटिंग ऐप प्रोफाइल वायरल होने पर तेजस्वी प्रकाश ने मजेदार रिएक्शन दिया। दोनों ने अफवाहों को हंसी-मज़ाक में नकार दिया।
Karan Kundrra Dating App Profile: टीवी इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इनकी लव स्टोरी बिग बॉस 15 से शुरू हुई और आज भी बरकरार है। इस जोड़े को फैंस काफी पसंद करते हैं। और इन्हें प्यार से ‘तेजरन’ कहते हैं और दोनों के हर छोटे-बड़े पलों पर बारीकी से नज़र रखते हैं। लेकिन हाल ही में एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जब डेटिंग ऐप बम्बल पर करण कुंद्रा की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गया।
वायरल प्रोफ़ाइल पर करण कुंद्रा का बयान
चौड़ी-चौड़ी कटी हुई फोटो में करण बेज रंग की शर्ट और पैंट पहने नज़र आ रहे हैं। डेटिंग प्रोफाइल पर उनके वेरिफाइड अकाउंट में उनकी उम्र 40 साल दिख रही है। बम्बल पर करण कुंद्रा की प्रोफ़ाइल वायरल होने लगी तो उनके रिलेशनशिप पर कई तरह के सवाल उठने लगे। इस पर करण कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया, इस पर तो मेरा कोई अकाउंट भी नहीं है “हां, यह स्क्रीनशॉट हर 6-7 महीने में आता ही रहता है। यह 4-5 सालों से हो रहा है… इसमें कुछ भी नया नहीं है।”
करण ने कहा, “लगता है मैं कल्याण में हूं। मैं पंजाब में अपने पिता और बहनों के साथ समय बिता रहा हूं…सच कहूं तो मुझे ठीक से पता भी नहीं है कि कल्याण जैसी जगह है कहां।”
गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश का जवाब
करण ने यह भी खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी का रिएक्शन सुनकर हर कोई हंसने लगा। उन्होंने कहा – “हां हां…ऐसा तो कई बार हुआ है।” इससे साफ जाहिर होता है कि तेजस्वी को भी यह सब मज़ाक से ज़्यादा कुछ नहीं लगा।
तेजस्वी भी साफ कह चुकी हैं कि वह इन खबरों को एंटरटेनमेंट की तरह लेती हैं। तेजस्वी का कहना है, ‘ हम जानते हैं कि हमारी निजी जिंदगी पर फैंस की नज़र रहती है, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें यह सब मज़ेदार लगता है और हम इस पर हंसते भी हैं।”
तेजस्वी से पहले किनके साथ जुड़ा करण का नाम
करण कुंद्रा की पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रही है। वह पहले एक्ट्रेस कृतिका कामरा और फिर अनुषा दांडेकर के साथ रिलेशन में रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि जिस डेटिंग ऐप का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, उसी ऐप के ब्रांड एंबेसडर करण उस समय थे, जब उनका रिश्ता अनुषा से चल रहा था। यही वजह है कि उनकी पुरानी तस्वीरें और प्रोफाइल अब भी इंटरनेट पर दिखाई देती रहती हैं।
2021 में बिग बॉस 15 के दौरान करण और तेजस्वी की मुलाकात ने फैंस को नया पावर कपल दिया। उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए हैं और अब भी उनका रिश्ता मज़बूत बना हुआ है। यही वजह है कि लोगों ने इस कपल को खूब पसंद किया और जमकर प्यार लुटाया। शो के अंदर शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे गहरा हुआ और तब से लेकर आज तक दोनों साथ हैं।
