Tejasswi Prakash gave a befitting reply to boyfriend Karan kundra ex fans said You ruined Anusha Dandekar
Tejasswi Prakash gave a befitting reply to boyfriend Karan kundra ex fans said You ruined Anusha Dandekar

Overview: तेजस्वी प्रकाश ने बॉयफ्रेंड करण की एक्स को दिया करारा जवाब

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा, हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन हाल ही में करण कुंद्रा के जन्मदिन पर तेजस्वी ने जो पोस्ट साझा की, उसने इंटरनेट पर सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि एक पुराना विवाद भी छेड़ दिया है।

Tejasswi Called out Anusha: टेलीविजन की दुनिया के चहेते कपल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा, हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन हाल ही में करण कुंद्रा के जन्मदिन पर तेजस्वी ने जो पोस्ट साझा की, उसने इंटरनेट पर सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि एक पुराना विवाद भी छेड़ दिया है। उनकी प्यारी तस्वीरें और वीडियोज तो दिल जीत ही रहे थे, पर कैप्शन ने कुछ ऐसा इशारा किया जिसने फैंस को उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड, अनुषा दांडेकर पर एक तीखा कटाक्ष महसूस कराया।

तेजस्वी ने कैप्शन में कसा तंज

तेजस्वी ने अपने ‘सपनों के राजकुमार’ करण के लिए एक बेहद रोमांटिक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा, “अब वह सिर्फ राइट स्वाइप ही करते हैं। मेरे सपनों के राजकुमार को, जन्मदिन मुबारक हो @kkundrra।” यह छोटी-सी लाइन एक बड़े विवाद की ओर इशारा कर गई। सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और कई फैंस को लगा कि यह अनुषा दांडेकर के हालिया खुलासे का मुंहतोड़ जवाब है। कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई, जिसमें एक फैन ने तो यहां तक कह दिया, “क्या सही भीगाकर मारा है।”

अनुषा ने लगाया था धोखा देने का आरोप

दरअसल, इस ‘राइट स्वाइप’ वाली बात का कनेक्शन कुछ हफ्ते पहले अनुषा दांडेकर के पॉडकास्ट ‘अनवेरिफाइड’ के एक एपिसोड से जुड़ता है। इस एपिसोड में अनुषा ने अपने पिछले रिश्ते में हुए धोखे और बेवफाई की दर्दनाक कहानी खुलकर साझा की थी। उन्होंने बताया था कि उनके एक्स-पार्टनर न सिर्फ बेवफा थे, बल्कि रिश्ते में रहते हुए भी एक डेटिंग ऐप का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, अनुषा ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इंडस्ट्री में हर कोई जानता था कि यह इशारा करण कुंद्रा की ओर ही था, जिनके साथ उनका एक लंबा और सार्वजनिक रिश्ता था।

दूसरी लड़कियों से बात करने का लगाया था आरोप

अनुषा ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए बताया था कि जब उन्हें एक डेटिंग ऐप के प्रमोशन के लिए साइन किया गया, तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को भी यह कैंपेन ऑफर किया। वह बॉयफ्रेंड न सिर्फ इस कैंपेन से अच्छी खासी कमाई कर रहा था, बल्कि उसी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल दूसरी लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए भी कर रहा था।

करण कुंद्रा के कैरेक्टर पर उठाया था सवाल

उन्होंने गुस्से और दर्द भरे लहजे में कहा, “जैसे हम दोनों एक-दूसरे के लिए होने चाहिए, लेकिन वह इसका इस्तेमाल लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए कर रहा है, जिसका मुझे बहुत बाद में पता चला। जब मुझे पता चला कि वह पूरी मुंबई के साथ सो रहा है।” ये ब्यान बेहद चौंकाने वाले थे और इसने करण कुंद्रा के कैरेक्टर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

करण का ‘पलटवार’ और डिलीट हुआ पोस्ट

अनुषा के इन आरोपों पर, तेजस्वी की पोस्ट से पहले, करण कुंद्रा ने भी अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया था, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए ‘बॉलीवुड से जुड़ी अजीब महिलाओं’ पर उत्पीड़न और मानसिक यातना देने का आरोप लगाया था। हालांकि, उन्होंने जल्द ही वह पोस्ट डिलीट कर दी थी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...