Travel Guide
Travel Guide

कुफरी की ख़ास बात

यह जगह सर्दियों में बर्फबारी के कारण एक आकर्षक पर्यटन स्थल बन जाती है तो गर्मियों में भी इसकी हरियाली और सुखद मौसम पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं।

Travel Guide: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुफरी अपनी बर्फीली वादियों, रोमांचक गतिविधियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यह जगह सर्दियों में बर्फबारी के कारण एक आकर्षक पर्यटन स्थल बन जाती है तो गर्मियों में भी इसकी हरियाली और सुखद मौसम पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं। यदि आप दो दिन के भीतर कुफरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ की चार प्रमुख गतिविधियों को जरूर शामिल करें। यह आपकी यात्रा को बहुत ही यादगार बना देगा। 

Adventure and nature

घुड़सवारी और याक राइड का मज़ा लें – कुफरी की यात्रा का सबसे खास अनुभव यहाँ की घुड़सवारी और याक राइड है। जब आप कुफरी के मुख्य क्षेत्र से महाशू पीक की ओर बढ़ते हैं तो घोड़े की सवारी ही वहाँ तक पहुँचने का सबसे अच्छा जरिया होती है। यह सफर रोमांच से भरा होता है क्योंकि घुमावदार रास्तों और हरे-भरे देवदार के जंगलों के बीच से गुजरना एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है। याक की सवारी भी एक अलग रोमांच देती है जिसे खासतौर पर बच्चे और परिवार के लोग खूब पसंद करते हैं।

कुफरी फन वर्ल्ड में एडवेंचर का आनंद – अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो कुफरी फन वर्ल्ड आपके लिए एक परफेक्ट जगह है। यह दुनिया के सबसे ऊँचाई पर स्थित एम्यूज़मेंट पार्क में से एक है। यहाँ आप गो-कार्टिंग, झूले, ट्रैम्पोलिन और अन्य एडवेंचर गेम्स का आनंद ले सकते हैं। सर्दियों में यह जगह स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी मशहूर हो जाती है, जहाँ आप स्कीइंग और स्नो टयूबिंग का मज़ा ले सकते हैं। यह जगह बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण रखती है।

Amidst natural beauty and wildlife

हिमालयन नेचर पार्क में वन्यजीवों से मुलाकात – दूसरे दिन की शुरुआत कुफरी के प्रसिद्ध हिमालयन नेचर पार्क से करें। यह पार्क 90 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यहाँ आपको हिमालयी वन्यजीवों की कई प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी। स्नो लेपर्ड, भालू, कस्तूरी मृग, मोनाल और कई अन्य दुर्लभ जीव-जंतु यहाँ के प्रमुख आकर्षण हैं। नेचर और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

महाशू पीक से हिमालय के अद्भुत नज़ारे – कुफरी का सबसे ऊँचा स्थान महाशू पीक, अपनी बर्फीली चोटियों और मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यह जगह ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यहाँ से आप बद्रीनाथ और केदारनाथ की दूर-दूर तक फैली बर्फीली चोटियों के शानदार नज़ारे देख सकते हैं। सर्दियों में यह जगह स्कीइंग के लिए भी मशहूर होती है। यदि मौसम साफ हो तो यह जगह एक अद्भुत अनुभव प्रदान करती है।

Important points and tips

कुफरी एक छोटी लेकिन बेहद खूबसूरत जगह है जहाँ दो दिन में भी आप ढेर सारी यादगार गतिविधियाँ कर सकते हैं। घुड़सवारी और याक राइड से लेकर एडवेंचर पार्क, वन्यजीव पार्क और हिमालय के मनोरम दृश्यों तक। कुफरी की हर यात्रा अपने आप में खास होती है। अगर आप प्रकृति और रोमांच के संग एक अनोखा अनुभव चाहते हैं तो कुफरी आपकी यात्रा सूची में जरूर शामिल होना चाहिए।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...