जाने घी लगाने से त्वचा को मिलने वाले फायदे: Ghee for Skin
Ghee for Skin

Ghee for Skin: घी में ओमेगा 3, ओमेगा 9, फैटी एसिड और विटामिन ई,के,ए, डी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद हैँ l घी हमारी त्वचा के लिए एक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है और उसे हाइड्रेट करता है l अपनी एंटी एजिंग गुणों के चलते झुर्रियों को कम करने और त्वचा में कसावट लाने में भी यह बेहद उपयोगी है l रात को सोने से पहले आंखों के नीचे घी लगाने से डार्क सर्कल्स की दिक्कत भी दूर होती है l

इसकी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती हैं l नियमित रूप से त्वचा पर घी का इस्तमाल करने से यह डल स्किन में जान डालकर इसे अंदर से चमकदार बनाने में मदद करता है l फटे होठों में भी घी का इस्तेमाल बहुत फायदा पहुंचाता है और ये होठों में नमी पहुंचाने और मुलायम बनाने में मदद करता है lआइये जानते हैं त्वचा पर घी लगाने से मिलने वाले कुछ अन्य लाभ

संक्रमण को दूर करता है

Ghee for Skin
Ghee has unlimited benefits for skin

त्वचा पर खुजली, संक्रमण के कारण त्वचा का लाल होना आदि में घी लगाने से बेहद फायदा मिलता है l

सूजन में भी असरदार

Ghee has incredible benefits
Apply ghee in night and make your skin beautiful

त्वचा पर सूजन को रोकने के लिए घी को रात में सोते वक्त लगाने से फायदा मिलता है l

सनबर्न को ठीक करने में मदद करता है

ghee reduces pigmentation
Ghee helps in treating sun burns

सोने से पहले चेहरे और अन्य प्रभावित जगहों को अच्छी तरह साफ करके घी लगाने से जल्द ही सनबर्न के निशान दूर हो जाते हैं l

ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद

make your skin glowing
Ghee has so many benefits in curing dry skin

जिन लोगों की त्वचा बहुत रूखी होती है उनको घी लगाने से बहुत फायदा मिलता है l घी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को अंदर से पोषक तत्व प्रदान करने और नमी को लॉक करने में तो मदद करते ही हैँ साथ ही ऑक्सीडेटिव तनाव से होने वाले नुकसान को भी रोकते हैँ l त्वचा पर घी का इस्तमाल कोलेजन उत्पादन को भी सक्रिय करता है l

ब्लड सरकुलेशन को अच्छा करता है

enjoy the benefits of ghee massage on your body
Ghee massage helps in improving blood circulation

चेहरे पर देसी घी लगाकर हल्के हाथ से मालिश करने से ब्लड सरकुलेशन बेहतर बनता है, साथ ही डैमेज स्किन रिपेयर होती है l यह डैड स्किन को हटाने का भी काम करता है और डार्क स्पॉट्स को दूर करने में मदद करता है l

त्वचा में निखार लाता है

ghee gives a glow to your skin
Apply ghee and make your skin glowing

अगर आपको टैनिंग की समस्या है या आपका रंग ज्यादा डार्क है तो सोने से पहले क्रीम की जगह देसी घी का इस्तमाल करके देखें l धीरे-धीरे आपकी त्वचा में निखार आना शुरू हो जाएगा और चेहरे पर मौजूद काले धब्बे धीरे धीरे दूर हो जाएंगे l

यह भी देखे-स्टिफ पर्सन सिंड्रोम क्या है? क्या आप भी हैं इन लक्षणों से परेशान: Stiff Person Syndrome

इसके अलावा विभिन्न समस्याओ में त्वचा पर घी का इस्तमाल फेस पैक के रूप में भी कर सकते हैं
जहां पिगमेंटेशन या झाइयों के लिए घी में बेसन,हल्दी, नींबू का रस मिला कर फेस पैक के रूप में लगाने के अनगिनत फायदे हैं वही अगर घी में केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो यह झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को एंटी एजिंग गुणों से युक्त करता है l घी के साथ हल्दी मिलाकर लगाने से टैनिंग और दाग़ धब्बो की समस्याएं दूर होती हैँ lकोशिश करें कि त्वचा और चेहरे पर घर पर बने हुए घी का ही इस्तेमाल करें l