आइए आपको बताते हैं देसी घी का इस्तेमाल किस तरह से करके त्वचा को ग्लोइंग बनाया जा सकता है। 

बेजान त्वचा को निखारे 

एक बड़ी चम्मच बेसन पाउडर में कुछ बूंदे देशी घी और दूध की मिलाकर पेस्ट बना लें और 15 मिनट बाद धो लें। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा।

 

एंटी रिंकल 

 देशी घी की कुछ बूंदे लेकर झुर्रियों वाली जगह पर मसाज करें। 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस उपाय से झुर्रियां कम होने के साथ ही स्किन में ग्लो नाज़र आने लगेगा। 

ड्राईनेस कम करे 

देशी घी की कुछ बूंदे मलाई में मिला लें। दोनों का मिश्रण बनाने के बाद इसे चेहरे या हाथ-पैरों पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद पानी से स्किन धो लें। हफ्ते में कम से कम तीन बार ऐसा करें, ड्रायनेस हमेशा के लिए दूर जाएगी। 

डार्क सर्किल हटाए 

सोने से पहले आंखों के नीचे देशी घी लगाकर थोड़ी देर मसाज करें। कुछ दिनों में आप काले घेरे से मुक्ति पा जाएंगे। 

फटे होठों से छुटकारा 

रात को सोने से पहले एक-दो बूंद देशी घी की होठों पर लगा लें, इससे होठ फटेंगे नहीं बल्कि समय के साथ उन पर चमक आने लगेगी।

मेकअप रिमूवर 

मेकअप  हटाने के लिए  देशी घी का इस्तेमाल करें । थोड़ा सा देशी घी आप चेहरे पर लगाएं और टिशू पेपर से उसे क्लीन कर लें। इससे आपके चेहरे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा और मेकअप भी आसानी से रिमूव भी हो जाएगा।