आमतौर पर गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों के मौसम में बिना सनस्क्रीन लोशन लगाए आप कहीं बाहर नहीं जाती होंगी जबकि हम सभी सोचते हैं कि सर्दियों की धूप हमारी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती है तो भला सर्दियों के मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल क्यों किया जाए। जबकि सच्चाई है कि सर्दियों में हमारी त्वचा पर धूप और ठंड के नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं जिससे त्वचा की रंगत खो जाती है। ऐसे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एक्सपर्ट्स भी सनस्क्रीन का ठंड के मौसम में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। आइए आपको बताते हैं सनस्क्रीन का प्रयोग ठंड के मौसम में क्यों करना चाहिए।
कोहरे से होती है टैनिंग
वैसे देखा जाए तो सर्दियों में गर्मी की अपेक्षा कम धूप निकलती है लेकिन ठंड में कोहरे और ठंड की वजह से स्किन में टैनिंग होने लगती है। इसलिए सनस्क्रीन के प्रयोग से इसे कम किया जा सकता है।
हर तीन घंटे में लगाएं सनस्क्रीन
विंटर सीजन में ठंडी हवाएं आपकी क्रीम का असर जल्दी खत्म कर देती हैं। ऐसे में आपको सर्दियों के मौसम में भी हर तीन घंटे में स्किन प्रोटेक्शन के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। सर्दियों में हमें धूप कम दिखती है तो हम अपनी स्किन को लेकर थोड़ी लापरवाही करने लगते हैं लेकिन सच्चाई है कि नुकसान पहुंचाने वाली किरणें धूप मौजूद रहती हैं।
ओजोन लेयर पतली हो जाती है
अल्ट्रा वायलेट किरणें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं इनसे स्किन कैंसर तक हो सकता है। सर्दियों में ओजोन लेयर पतली हो जाती है, ऐसे में इस मौसम में खतरा और बढ़ जाता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चाहे कोई भी मौसम हो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। दरअसल, स्किन की सुरक्षा करने वाली सनस्क्रीन आपको अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए हर मौसम में लगानी चाहिए। जहां तक संभव हो सनस्क्रीन शरीर के हर उस भाग में लगाएं जो डायरेक्ट सूर्य की किरणों के संपर्क में आता है।
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
