स्किन से छोटे-छोटे दानें हटाने के उपाय: Small Pimples Remedy
Small Pimples Remedy

छोटे-छोटे पिंपल्स करते हैं परेशान, तो ये काम करें

स्किन पर छोटे-छोटे दानें आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकते हैं। ऐसे में आप कुछ असरदार उपायों का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Small Pimples Remedy: स्किन पर छोटे-छोटे पिंपल्स की परेशानी होने पर चेहरा काफी ज्यादा खराब होने लगता है। इन दानों का कारण धूल-मिट्टी, प्रदूषण, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और चेहरे पर मौजूद पसीना हो सकता है। इस परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ असरदार उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन उपायों से आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स की परेशानी को कम करने में मदद मिल सकती है। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे, जिससे स्किन पर मौजूद छोटे-छोटे दानों को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे दानों को कम करने के कुछ आसान से उपाय-

दानों पर लगाएं एलोवेरा

Small Pimples Remedy
aloevera

स्किन पर मौजूद दानों को कम करने के लिए आप एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होता है, जो दानों को कम कर सकता है। इसके अलावा यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है, जिससे स्किन संबंधी परेशानियों को कम करने में मददद मिलती है। अगर आप रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाती हैं, तो इससे काफी हद तक स्किन पर मौजूद छोटे-छोटे दानों को कम किया जा सकता है।

चंदन है फायदेमंद

Small Pimples Remedy-chandan

चेहरे पर मौजूद छोटे-छोटे दानों की परेशानी को कम करने के लिए चंदन का लेप या फिर चंदन का तेल चेहरे पर लगाएं। इसमें मौजूद गुण स्किन की कोशिकाओं को ऑक्सीजन प्रदान कराने में मदद कर सकता है। साथ ही यह चेहरे से सफेद दानों की परेशानी को कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे पर चंदन का लेप या फिर तेल लगाएं। सुबह उठकर नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे आपकी खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ेगी।

शहद का करें इस्तेमाल

स्किन पर होने वाले छोटे-छोटे दानों की परेशानी को दूर करने के लिए आप शहद का प्रयोग कर सकते हैं। शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो आपकी स्किन से छोटे-छोटे दानों की परेशानी को दूर कर सकता है। इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच शहद लें। इसमें थोड़ा सा ओट्स मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 5 मिनट तक स्क्रब करें। इसके बाद नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे कुछ ही दिनों में दानों की परेशानी कम होगी।

Honey
Small Pimples Remedy-honey

मिंट ऑयल

पुदीने की पत्तियां और तेल आपकी स्किन के लिए काफी कारगर होता है। यह एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है। चेहरे पर रोजाना इसे लगाने से स्किन पर होने वाली छोटे-छोटे दानों की परेशानी को कम कर सकते हैं। पत्तियों का इस्तेमाल आप लेप के रूप में कर सकते हैं। वहीं, मिंट ऑयल को रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आएगा।

Mint Oil
mint oil

चेहरे पर छोटे-छोटे दानों की परेशानी को कम करने के लिए आप इन असरदार तरीकों को आजमा सकते हैं। हालांकि, आपकी स्किन से जुड़ी परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ रही हैं, तो इस स्थिति में आप स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment