अब 'थप्पड़' से सच में किसी को नहीं लगता डर, यह भी है एक थेरेपी, जानें फायदे: Slap Therapy
Benefits of Slap Therapy

Slap Therapy: सालों पहले आई फिल्म में डायलाॅग था ”थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब।” ये बात अब कुछ मायनों में सच हो गई है। जी हां, आजकल सुंदर चेहरे के लिए तमाम जतन करने वाली महिलाएं और युवतियां स्लैप थेरेपी यानी ‘थप्पड़ थेरेपी’ का सहारा ले रही हैं। सुनने में यह बात जरूर अजीब लगे, लेकिन यह आज का न्यू ट्रेंड है। दुनियाभर के लोग इसे फ़ॉलो कर रहे हैं। माना जाता है कि इससे स्किन ग्लोइंग हो जाती है।  

Slap Therapy: कोरिया से आई है स्लैप थेरेपी

Slap Therapy
Slap therapy has come from Korea

आखिर सुंदर, चमकदार स्किन कौन नहीं चाहता। ऐसे में स्लैप थेरेपी करने में बेहद आसान है और इसे डेली घर पर आसानी से किया जा सकता है।  सबसे पहले जानते हैं आखिर यह स्लैप थेरेपी आई कहां से है। दरअसल, यह कोरियन थेरेपी है। कोरिया के साथ ही अमेरिकन महिलाएं भी इसे करवाने में पीछे नहीं हैं। इस थेरेपी में चेहरे पर हल्के हाथ से 40 से 50 थप्पड़ मारने होते हैं। माना जाता है कि इससे स्किन का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और स्किन चमक उठती है।

एक नहीं कई फायदे हैं स्लैप थेरेपी के

Slap Therapy Tips
Slap Therapy Benefits

स्लैप थेरेपी के एक नहीं अनेक गुण बताए जाते हैं। स्किन की चमक ब्लड सर्कुलेशन पर काफी हद तक निर्भर है।  स्लैप थेरेपी ब्लड सर्कुलेशन को ठीक वैसे ही बढ़ाती है, जैसे मसाज। यह करने में काफी आसान है, इसलिए दुनियाभर के लोगों ने इसे बहुत जल्द अपना लिया।  स्लैप थेरेपी से स्किन न सिर्फ ग्लो करती है, बल्कि सॉफ्ट भी होती है। माना जाता है कि स्लैप थेरेपी से चेहरे की स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। जिससे झुर्रियां कम होती हैं। इसके बाद यूज की गई क्रीम त्वचा में आराम से ऑब्जर्व हो जाती है। इस थेरेपी से फाइन लाइंस काफी हद तक कम होती हैं। चेहरे की मांसपेशियों को एक्टिव रखने के लिए स्लैप थेरेपी बेस्ट है। क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इतना ही नहीं इससे मुहांसे भी कम होते हैं और स्किन की गई समस्याएं दूर होती हैं। माना जाता है कि स्लैप थेरेपी की मदद से स्किन से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलने में मदद मिलती है।  

बच्चे के दूध के दांत की देखभाल करना बहुत जरूरी है, जानिये कैसे

थेरेपी के समय कुछ बातों का ध्यान रखना है जरूरी

स्लैप थेरेपी का यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप चेहरे पर एक के बाद एक थप्पड़ मारने लगें। स्लैप थेरेपी करने के भी अपने तरीके हैं। इस थेरेपी के दौरान प्रेशर का ध्यान रखने की जरूरत है। थप्पड़ बहुत ही हल्के हाथों से लगाने चाहिए, जिससे ये आपको दर्द न करें और स्किन को नुकसान न पहुंचाएं। अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है तो चेहरे को 50 बार केवल थप थपाना है। हो सके तो पार्लर जाकर यह थेरेपी लें। यदि घर में ही यह थेरेपी ले रही हैं तो रात में इसे करना फायदेमंद होगा।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...