This is the right way to layer skincare

Summary: स्किनकेयर लेयरिंग का सही तरीका, दमकती त्वचा के लिए अपनाएं ये 8 ज़रूरी स्टेप्स

सुंदर और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का सही क्रम में इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। क्लींजर से लेकर सनस्क्रीन तक, हर स्टेप को ठीक तरीके से फॉलो करना आपकी स्किन को खास बना सकता है।

Skincare Layering: दिनभर की धूल, धूप और तनाव का असर सबसे ज्यादा हमारे चेहरे पर दिखाई देता है। स्किन केयर हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है। सुंदर चमकदार त्वचा पाने के लिए सिर्फ अच्छी क्वालिटी के स्किनकेयर उत्पादों का इस्तेमाल करना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट्स को स्टेप बय स्टेप लगाना बेहद जरुरी है। अपने चेहरे को क्लीन, टोन और मॉइश्चराइज़ करने के लिए आप अलग-अलग तरह के क्लींजर, टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको क्लींजर से लेकर SPF तक की आपकी स्किनकेयर दिनचर्या के लिए इस्तेमाल के सही क्रम के बारे में बताएंगे, जिसे आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।

स्किन की केयर और साफ सफाई करने के लिए रेगुलर स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। इसके लिए रोजाना आपको स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करना चाहिए। एक अच्छी क्लींजर के साथ अपने फेस को क्लीन करें। अपने फेस के अकॉर्डिंग आप क्लींजर का चुनाव कर सकते हैं।

Skincare Layering
Toner is important for the skin

अगर आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे या विशिष्ट त्वचा संबंधी समस्याएँ हैं, तो स्पॉट ट्रीटमेंट करने का यही सही समय है।स्किन को अच्छी तरह से क्लीन करने के बाद टोनिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है। यह न सिर्फ आपके चेहरे को हाइड्रेट करने का काम करता है बल्कि ये स्किन में मौजूद डार्क स्पॉट्स भी कम करने में मदद मिलती है।

Serum
Serum apply

इसके बाद सीरम का इस्तेमाल करते है। सीरम में सक्रिय तत्व होते हैं और ये त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे हाइड्रेशन, एंटी-एजिंग या ब्राइटनिंग को दूर करने के लिए विभिन्न फ़ॉर्मूलेशन में आते हैं। अपने चुने हुए सीरम को अपने चेहरे पर लगाएं, इसे धीरे से त्वचा में दबाएं। अगले चरण पर जाने से पहले इसे एक मिनट तक सोखने दें।

आपकी आंखों के आस-पास की त्वचा नाजुक होती है और उसे खास देखभाल की जरूरत होती है। अपनी रिंग फिंगर से ऑर्बिटल बोन पर हल्के से टैप करके आई क्रीम की थोड़ी मात्रा लगाएं। इससे सूजन, डार्क सर्कल और महीन रेखाओं को कम करने में मदद मिल सकती है।

Moisturiser
Moisturiser

सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आपके स्किन टाइप के अनुसार आप अच्छे मॉइस्चराइजर का चुनाव कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल या वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर अप्लाई करें और अगर नॉर्मल या ड्राई स्किन है तो कोई भी अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइजर यूज कर सकते हैं।

हर किसी को फ़ेसियल ऑयल की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन अगर आपकी त्वचा बहुत रूखी या निर्जलित है, तो यह एक फायदेमंद कदम हो सकता है। नमी को लॉक करने के लिए तेल की कुछ बूँदें लगाएँ। अपनी त्वचा पर तेल को धीरे से रगड़ें, ज़्यादा रूखे क्षेत्रों पर ध्यान दें।

Apply Sunscreen
Apply Sunscreen

कोई भी स्किनकेयर रूटीन सनस्क्रीन के बिना पूरा नहीं होता, भले ही आप घर के अंदर रहने की योजना बना रहे हों या बादल छाए हों। सनस्क्रीन आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है जो समय से पहले बुढ़ापा और क्षति का कारण बन सकती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...