Nia Sharma seen having fun in the pool in Dubai fans said Uff cutie
Nia Sharma seen having fun in the pool in Dubai fans said Uff cutie

Overview: दुबई में पूल में मस्ती करती दिखीं निया शर्मा

टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही निया ने अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह स्विमसूट में पूल के किनारे मस्ती करती नजर आ रही हैं।

Nia Dubai Vacation Photo: टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही निया ने अपनी कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह स्विमसूट में पूल के किनारे मस्ती करती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें न सिर्फ उनके फैंस को दीवाना बना रही हैं, बल्कि कई लोगों में घूमने का जुनून भी जगा रही हैं। 

दुबई में सोलो ट्रिप एंजॉय कर रही हैं निया

निया शर्मा अक्सर ही अपनी बिकिनी और स्विमसूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं और इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया। गुरुवार को उन्होंने एक प्लेन ब्लैक स्विमसूट पहना था, जिस पर सफेद फूलों का डिजाइन बना हुआ था। इस पूल लुक को उन्होंने गोल्डन चेन और आकर्षक ड्रॉप इयररिंग्स से पूरा किया। धूप का चश्मा लगाए, सुहागन चुड़ैल की स्टार ने इन्फिनिटी पूल से कई मनमोहक सेल्फी लीं।

इन्हीं तस्वीरों के एक और सेट में, एक्ट्रेस को एक स्टाइलिश सफेद हॉल्टर नेक आउटफिट में देखा जा सकता है, जो उतना ही हॉट और ट्रेंडी है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “DnD वाइबिंग अलोन,” जिससे उनकी दुबई की यह सोलो ट्रिप होने का संकेत मिलता है।

पूल में कातिल पोज़ देतीं नजर आईं निया

दरअसल, इस खूबसूरत हसीना का असली नाम नेहा शर्मा है। उन्होंने ‘निया’ के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में साझा की गई उनकी इन बोल्ड तस्वीरों को देखने के बाद फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं। इन तस्वीरों में निया पूल में बैठकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं, और उनके फैंस इन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कमेंट बॉक्स में फैंस ने निया की तुलना करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय जैसी ग्लैमरस एक्ट्रेसेस से भी की है।

फैंस ने कहा हॉटनेस ओवरलोड

सोशल मीडिया पर निया की इन तस्वीरों पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। प्रशंसकों ने उन्हें “हॉटी,” “वाह,” “हॉट लुकिंग,” “हॉटनेस ओवरलोड” जैसे कमेंट्स से नवाजा है। एक फैन ने तो यहां तक लिखा, “उसका शरीर बहुत एलिगेंट दिखता है… हमेशा कातिलाना।” 

अपने काम से बना चुकी हैं खास पहचान

अपने बोल्ड फैशन सेंस और बेबाकी के लिए जानीं जाने वाली निया शर्मा ने एक बार हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फैशन के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “यह मेरा इंस्टाग्राम है। मैं इसी तरह रहती हूं और इसी तरह कपड़े पहनती हूं। लेकिन यह मुझे परिभाषित नहीं करता है । यह मेरी एकमात्र परिभाषा नहीं हो सकती या यह एकमात्र कारक नहीं हो सकता, जिसके लिए मुझे जाना जाता है।” उन्होंने आगे उम्मीद जताई थी कि उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिले जहां उन्हें सम्मान मिले, खूब पैसा मिले और एक कलाकार होने का टैग भी मिले। निया सिर्फ अपनी बोल्डनेस के लिए नहीं बल्कि अपने काम के लिए जानी जाती हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...