The right beauty preparation before becoming a bride
The right beauty preparation before becoming a bride

Pre-Bridal Beauty Routine: प्री-वेडिंग ब्यूटी रूटीन त्वचा को निखारने के साथ-साथ उसे तनाव, थकान और बदलती दिनचर्या से होने वाले नुकसान से भी बचाता है।

प्री-वेडिंग ग्लो का गोल्डन रूल

शादी से कम-से-कम तीन महीने पहले स्किनकेयर रूटीन शुरू करें, पर्याप्त नींद लें,
पानी खूब पिएं और अचानक नए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आजमाने से बचें।

शादी जिंदगी की सबसे खूबसूरत लम्हा है। इस खास दिन पर हर दूल्हा-दुलहन चाहते हैं कि वे न
सिर्फ खुश दिखें, बल्कि आत्मविश्वास से भरे और भीतर से दमकते हुए नजर आएं। इसके लिए महंगे मेकअप या अचानक किए गए ट्रीटमेंट्स से ज्यादा जरूरी है- सही समय पर शुरू किया गया प्री-वेडिंग ब्यूटी रूटीन। यह रूटीन किसी एक दिन की तैयारी नहीं, बल्कि त्वचा को समझने, उसकी जरूरतों के अनुसार देखभाल करने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की प्रक्रिया है।

हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है। कोई एक रूटीन सब पर लागू नहीं होता। आमतौर पर त्वचा तीन प्रकार की होती है- ऑयली (तैलीय), ड्राई (शुष्क) और कॉम्बिनेशन (मिश्रित)। सही देखभाल के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी स्किन टाइप क्या है।

ऑयली स्किन देखने में चमकदार लगती है, लेकिन इसमें खुले पोर्स, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या ज्यादा होती है। शादी से पहले अगर सही क्लीनिंग न हो, तो मेकअप जल्दी पिघल सकता है।

Pre-wedding routine for oily skin
Pre-wedding routine for oily skin

1.दिन में कम-से-कम दो बार हल्के, जेलबेस्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें।
2. क्रीमी और बहुत ऑयली प्रोडक्ट्स से बचें।
3. नॉन-अल्कोहलिक टोनर से पोर्स टाइट करें।
4. जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि स्किन डिहाइड्रेट न हो।

ड्राई स्किन पर अक्सर खिंचाव, रूखापन और फाइन लाइन्स जल्दी दिखने लगती हैं। शादी
से पहले इसका खास ध्यान रखना जरूरी है, ताकि त्वचा प्लम्प और हेल्दी लगे।

1. साबुन या झागदार फेस वॉश से बचें।
2. दूध, क्रीम या कोल्ड क्रीम से क्लीनिंग करें।
3. नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।
4. रात में फेस ऑयल या स्लगिंग रूटीन अपनाएं।

1. दूध में हल्दी मिलाकर क्लींजर की तरह इस्तेमाल करें।
2. मलाई और पिसे बादाम से हल्का स्क्रब।
3. गुलाब जल और हायल्यूरोनिक एसिड को टोनर की तरह इस्तेमाल करें।
4. केला, शहद और वेजिटेबल ऑयल का मास्क सप्ताह में एक बार।

कॉम्बिनेशन स्किन में टी-जोन ऑयली और बाकी हिस्सा ड्राई होता है। शादी से पहले
इसका संतुलन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

1. दिन में दो बार माइल्ड क्लींजर से चेहरा साफ करें।
2. गुलाब जल सबसे अच्छा टोनर है।
3. ड्राई हिस्सों पर बादाम तेल और चंदन तेल का मिश्रण।
4. ऑयली हिस्सों पर एलोवेरा जेल में टी ट्री ऑयल।

पपीता और नींबू: ऑयली एरिया के लिए
पपीता, मिल्क पाउडर और चंदन तेल: ड्राई एरिया के लिए।

कुछ जरूरी ब्यूटी टिप्स (दूल्हादुलहन दोनों के लिए)
1. प्रतिदिन एसपीएफ 30 या उससे वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
2. पानी भरपूर पिएं और संतुलित आहार लें।
3. योग, मेडिटेशन या सैर से तानव कम करें।
4. अचानक नये प्रोडक्ट्स ट्राय करने से बचें।
5. नींद पूरी लें।