Overview:
शादी के दिन ही नहीं उसके महीनों बाद भी नई बहू के चेहरे पर 'दुल्हन वाला निखार' नजर आना चाहिए। यह ब्राइडल ग्लो एक या दो महीने में आना मुमकिन नहीं है। इसके लिए आपको महीनों पहले ही टाइमलाइन तय कर लेनी चाहिए।
Bridal Skin Care Timeline: 16 संस्कारों में से विवाह संस्कार सबसे बड़ा और खास माना जाता है। इस दिन की तैयारियों की योजनाएं बेटी की सगाई तय होने के साथ ही शुरू हो जाती हैं। युवतियां भी अपनी ड्रीम वेडिंग की तैयारियों में जुट जाती हैं। लेकिन तैयारियों की इस लिस्ट में जो लास्ट नंबर आता है, वो होता है ब्राइडल स्किन केयर टाइमलाइन का। जबकि शादी के दिन ही नहीं उसके महीनों बाद भी नई बहू के चेहरे पर ‘दुल्हन वाला निखार’ नजर आना चाहिए। यह ब्राइडल ग्लो एक या दो महीने में आना मुमकिन नहीं है। इसके लिए आपको महीनों पहले ही टाइमलाइन तय कर लेनी चाहिए। हालांकि अधिकांश युवतियां इसके विषय में जानती नहीं है। अगर आप भी बहुत जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं तो ब्राइडल स्किनकेयर की टाइम लाइन आज से ही तय कर लें। इसमें कब, क्या और कैसे करना है, आइए ये जान लेते हैं।
समझें ब्राइडल ग्लो का मतलब

सबसे पहले ये समझ लें कि ब्राइडल ग्लो का मतलब सिर्फ चेहरे की चमक से ही नहीं है, इसमें आपकी कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री, इंजेक्टेबल्स, मेकअप आर्टिस्ट आदि भी शामिल हैं। क्योंकि ये सभी आपकी खूबसूरती को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बोटॉक्स से लेकर फिलर, दांतों को सफेद करना आदि भले ही स्किन केयर का हिस्सा न हों, लेकिन ये आपकी खूबसूरती से सीधे जुड़े हैं। इसलिए इसमें आपस में तालमेल बैठाना और इनकी टाइमलाइन तय करना जरूरी और सावधानी से किया जाने वाला काम है।
इस समय करें स्किन केयर की शुरुआत
भारत में आमतौर पर सगाई और शादी के बीच में 12 से 6 महीने का अंतराल रहता है। इस अंतराल में अधिकांश युवतियों का पहला फोकस शॉपिंग पर रहता है। लेकिन सच तो ये है कि सगाई के तुरंत बाद आपको पहला ध्यान अपने स्किन केयर रूटीन पर देना चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट कहते हैं कि शादी से 12 महीने पहले से ही स्किन पर ध्यान देना जरूरी है। अगर आपके पास समय कम है तो स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए और स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए कम से कम 6 महीने का समय तो ब्राइड को मिलना ही चाहिए। इस दौरान आप आराम से ये चैक कर सकती हैं कि कौनसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट आपको सूट कर रहे हैं और कौनसे नहीं। इससे आपके बिग-डे पर किसी प्रकार के रिएक्शन का डर नहीं रहेगा। कस्टम फेशियल, माइक्रोनीडलिंग, केमिकल पील्स जैसे स्किन ट्रीटमेंट इन दिनों काफी चलन में हैं। लेकिन इन सबके लिए आपके पास पर्याप्त समय होना चाहिए। हर स्किन ट्रीटमेंट के बीच छह से चार सप्ताह का अंतर होना जरूरी है। इससे आप इन ट्रीटमेंट्स का बेहतरीन रिजल्ट अनुभव कर पाएंगी।
शादी से 8-10 महीने पहले करें ये
शादी से 8 से 10 महीने पहले आपको अपना ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बुक करवाने के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान आप अच्छे मेकअप आर्टिस्ट को तलाशें और ट्रायल लें। इसी के साथ इस दौरान आप टीथ व्हाइटनिंग और इनविजलाइन जैसी जरूरतों पर भी ध्यान दें। एक अच्छे कॉस्मेटिक डेंटिस्ट के पास जाएं। डेंटिस्ट का मानना है कि शादी से 8-10 महीने पहले दांतों पर ध्यान देना जरूरी है। अगर इतना समय नहीं है तो भी कम से कम 6 माह का समय इसके लिए चाहिए। साथ ही बेसिक स्किन केयर रूटीन शुरू कर दें, जिसमें घरेलू उपाय भी शामिल हैं।
शादी से 7 महीने पहले
अगर अपनी शादी पर आप अपने लुक्स को लेकर कोई चान्स नहीं लेना चाहती हैं और परफेक्ट ब्राइडल लुक चाहती हैं तो इंजेक्टेबल्स पर शादी से 7 महीने पहले काम करना शुरू कर दें। बोटॉक्स करीब 3 महीने तक असरदार रहता है। शादी से पहले आप बोटॉक्स के दो ट्रायल रन ले सकती हैं। ऐसा करने से आपको रिजल्ट का अनुमान हो सकेगा। अपने परफेक्ट लुक के लिए आप शादी से पहले लास्ट बोटॉक्स लें। अगर आप एंटीरिंकल इंजेक्शन भी लगवाना चाहती हैं तो यह बोटॉक्स से दोगुना समय तक असरदार रहता है। शादी से पहले आप इसका भी एक ट्रायल जरूर लें। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि बोटॉक्स की तुलना में फिलर भी ज्यादा समय तक असर करते हैं। हालांकि यह चेहरे के अलग-अलग हिस्से पर अलग-अलग समय तक रहते हैं। अंडर आई फिलर करीब एक साल तक इफेक्टिव रहता है। वहीं लिप फिलर करीब छह माह तक ही आपका साथ देता है। लेकिन इन सभी को सेट होने में समय लगता है। इसलिए आपको कम से कम 8 से 7 माह का समय चाहिए।
Also read : अगस्त में इन ट्रेंडी नेल डिजाइंस के साथ करें समर सीजन को बाय-बाय: Trendy Nail Designs For August
शादी से 4-6 महीने पहले

अब वो समय आ गया है जब आप अपने ब्राइडल स्किन केयर रूटीन पर ध्यान दें। यानी पार्लर के साथ ही घरेलू उपायों को भी पूरा समय दें। एक अच्छा स्किन केयर रूटीन अपनाएं, जिसमें आप विटामिन सी और नियासिनमाइड सीरम का डेली उपयोग करें। इसी के साथ मेसोग्लो ट्रीटमेंट लेना चाहिए। यह ट्रीटमेंट आपकी स्किन को हेल्दी बनाता है। इसके माध्यम से स्किन को जरूरी एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन दिए जाते हैं, जिससे स्किन सेल्स पुनर्जीवित होते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। इसी के साथ जरूरी फेशियल करवाने की शुरुआत करें। आईपीएल फोटोफेशियल करवाने से आपकी स्किन को ईवन टोन होने में मदद मिलती है। रात में सोने से पहले स्किन को क्लींजर से क्लीन करें, विटामिन सी और नियासिनमाइड सीरम लगाएं, स्किन को एक्सफोलिएट करें और अच्छे से मॉइस्चराइज करें। इससे आपकी त्वचा को अंदर से पोषण मिलेगा और निखार बढ़ेगा।
शादी से 3 महीने पहले
शादी से करीब 5 से 3 महीनों में आपको प्री और पोस्ट वैक्स स्किन केयर रूटीन पर फोकस करना चाहिए। यानी बॉडी वैक्सिंग करवानी चाहिए। जब आप लगातार बॉडी वैक्सिंग करवाएंगी तो तीसरे वैक्स सेशन यानी आपके शादी के दिन आपको फाइनल और अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। क्योंकि पहली दो सिटिंग्स से आपके बालों की ग्रोथ कम हो जाती है और बाल नरम भी होने लगते हैं। इससे शादी वाले दिन आपकी स्किन चिकनी नजर आएगी। अगर आप अपनी आईब्रो को नई शेप देना चाहती हैं तो इसकी शुरुआत भी आपको अभी से करनी चाहिए, जिससे आप रिजल्ट देख सकें। शादी से ठीक पहले कोई नया प्रयोग करने से बचना चाहिए।
शादी से 1-2 महीने पहले
अपने स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हुए अपने मेकअप आर्टिस्ट से ट्रायल लें। इससे आपको यह अंदाजा हो सकेगा कि आप अपने ब्राइडल मेकअप में कैसी नजर आएंगी। इस दौरान अलग-अलग लाइट्स में अपने लुक को देखें, जो कमियां महसूस हो रही हैं या जो सुधार आपको चाहिए, वो बिना किसी संकोच के अपने मेकअप आर्टिस्ट को बताएं। इस दौरान भरपूर पानी पिएं, जिससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और उनकी चमक बरकरार रहेगी।
शादी से 3-4 हफ्ते पहले
इस दौरान आपको अपने बोटोक्स और फिलर का लास्ट इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए, जिससे आपका चेहरा बदलाव के अनुसार खुद को ढाल सकेगा। इसका एक फायदा ये भी होगा कि शादी वाले दिन आपके चेहरे पर ज्यादा सूजन नजर नहीं आएगी। इसी के साथ आप जो भी स्किन केयर ट्रीटमेंट ले रही हैं, उसका सैकंड फेशियल भी करवा लें। क्योंकि कभी-कभी आखिरी समय में अच्छे रिजल्ट नहीं मिल पाते हैं।
शादी से 3-4 दिन पहले

इस समय आप अपने ब्राइडल पैकेज का लास्ट फेशियल करवा लें। फेशियल का असली ग्लो दो से तीन दिन बाद ही नजर आता है। ऐसे में आपके शादी के खास फंक्शन्स में आपका चेहरा ब्राइडल ग्लो से चमकेगा। इसी समय मैनीक्योर और पैडीक्योर भी करवाएं। साथ ही बॉडी वैक्स और आई्ब्रो करवाना न भूलें। इससे आपकी स्किन चिकनी रहेगी।
शादी का दिन
शादी का दिन हर दुल्हन के लिए जितना खास होता है, उतना भी थकान भरा भी होता है। ऐसे में अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने पर पूरा ध्यान दें। शादी से एक दिन पहले पर्याप्त और अच्छी नींद लें। इससे आंखों के नीचे डार्क सर्किल और पफिनेस नहीं आएगी। साथ ही चेहरा भी खिला-खिला दिखेगा। इस दिन मेकअप और स्किन केयर का जिम्मा आप अपने मेकअप आर्टिस्ट पर छोड़ दें। आप बस अपने खास दिन को दिल से एंजॉय करें।
