Summary: अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, जलसा के बाहर की वीडियो हुई वायरल
अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित अपने निवास जलसा के बाहर फैंस की भीड़ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनके फैंस के प्यार और स्नेह की गहराई दिखती है।
Amitabh Bachchan Jalsa Fans Love: एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने मुंबई स्थित निवास रविवार को जलसा के बाहर उमड़ी विशाल फैंस की भीड़ की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इसके साथ उन्होंने लिखा कि उनके फैंस के प्यार और स्नेह को मापा नहीं जा सकता है। इस अपार प्यार ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन्होंने ऐसा प्यार पाने के लिए क्या किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब अमिताभ बच्चन जलसा के बाहर फैंस के बीच पहुंचे, तो लोग जोर-जोर से जयकारे लगाने लगे।
अमिताभ ने कहा कि इतना प्यार पाने के लिए क्या किया है उन्होंने
T 5593 – 🙏🙏 pic.twitter.com/3sIA3JWL80
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 12, 2025
अमिताभ बच्चन के मुंबई के जलसा घर के बाहर रविवार दर्शन के दौरान अमिताभ बच्चन के फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था। बॉलीवुड के शहंशाह ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें फैंस की भीड़ उनके स्वागत के लिए मौजूद थी। अमिताभ ने लिखा कि उनके फैंस का प्यार और केयर को मापा नहीं जा सकता है। उन्होंने खुद से यह सवाल किया कि उन्होंने ऐसा प्यार पाने के लिए क्या किया। इस क्लिप को अपने ब्लॉग पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “प्यार और भावनाओं की यह लहर और जो अभिव्यक्ति वे देते हैं, वह अमाप्य है… मैंने ऐसा पाने के लिए क्या किया, यह एक रहस्य है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।”
अमिताभ का मन और निर्णय का विचार
अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा कि कभी-कभी हमारा मन खुद में उलझन में पड़ जाता है। जब हम किसी निर्णय की ओर बढ़ते हैं, तो दूसरों की राय हमें भ्रमित कर सकती है। उन्होंने कहा, “आप असमंजस की स्थिति में हो सकते हैं, लेकिन निर्णय आखिरकार आपका होता है। यह जानना जरूरी है कि निर्णय आपका है या किसी और का।”
अभिषेक बच्चन पर पिता का गर्व
अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति भी गर्व व्यक्त किया। एक फैन पोस्टर में अभिषेक के फिल्मी योगदान की सराहना की गई थी। अमिताभ ने लिखा, “बेटा गर्व और सम्मान लाता है… हम धन्य हैं कि ऐसा महसूस कर पाते हैं।” गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन हमेशा अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए कुछ न कुछ लिखते रहते हैं।
अमिताभ और अभिषेक के हालिया और आगामी प्रोजेक्ट्स
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में तमिल एक्शन ड्रामा ‘वेट्टैयान’ में भी काम किया, जिसमें रजनीकांत, मंजु वारियर, फहाद फासिल, राणा डग्गुबाती भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन TJ ज्ञानवेल ने किया और इसे लायका प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया। अभिषेक बच्चन ने हाल ही में ‘कालिधर लापता’ में मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म 2019 की तमिल फिल्म KD की हिंदी रीमेक है और इसे मधुमिता ने निर्देशित किया है। अभिषेक आगामी फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अक्षय ओबेरॉय के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है।
