Masoor dal face pack for Glowing Skin: बेदाग चमकदार और सॉफ्ट स्किन आखिर किसको पसंद नहीं है। ऐसी त्वचा की ख्वाहिश हर लड़की को होती है। हर लड़की चाहती है कि उसके चेहरे पर पिगमेंटेशन, दाग धब्बे और कालापन जैसी समस्याएँ ना हो लेकिन अनहेल्दी डाइट, धूल, प्रदूषण और हार्मोनल इंबैलेंस के चलते इस चाहत पर पानी फिर जाता है। टाइट और ब्राइट स्किन के लिए लड़कियां न जाने कौन-कौन से स्किन केयर प्रोडक्ट को अपनाती हैं। लेकिन उन्हें इनसे भई कुछ खास रिजल्ट नहीं मिलते। अच्छी स्किन के लिए अच्छी डाइट होने के साथ ही अच्छे स्किन केयर की जरूरत होती है। आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो केमिकल फ्री होते हैं औऱ यह आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं। इसके अलावा उनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।
Also read: ओवल फेस के लिए ऐसे करें स्टेप-बाई-स्टेप मेकअप, नहीं होगी कोई भी भूल: Oval Face Makeup Ideas
इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक लाल मसूर दाल और साधारण चावल से बना स्क्रब और फेस पैक भी है, जिसे लगाकर आप कई त्वचा संबंधित परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। इससे बना स्क्रब आपके डेड स्किन को आसानी से रिमूव कर सकता है और फेस पैक लगाने के बाद आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा। इस होम रिमेडी का इस्तेमाल सालों से दादी और नानी करती आ रही हैं।
मसूर दाल का फेस स्क्रब
- दो चम्मच चावल
- दो चम्मच मसूर की दाल
- एक चुटकी हल्दी
स्क्रब बनाने का तरीका

मसूर की दाल और चावल का स्क्रब बनाने के लिए सभी चीजों को एक पैन या कड़ाही में डालकर भून लें। मध्यम आंच पर इसे धीरे-धीरे चलाएं। जब यह लाल रंग का होने लगे तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इसे मिक्सी की मदद से दरदरा पीस लें और इसे एक एयर टाइट कंटेनर में बंद करके स्टोर कर लें।
कैसे लगाएं
जब भी आपको स्क्रब करना हो तो इससे पहले एक कटोरा में एक चम्मच इस मिश्रण को डालें और फिर इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरीके से मिक्स करें। फिर चेहरे को हल्का सा पानी भिगो लें और स्क्रब लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसे चेहरे पर ऐसे ही 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा सादे पानी से धो लें। सप्ताह में इस प्रक्रिया को केवल एक बार ही करें।
मसूर दाल का फेस पैक
- 1 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच लाल मसूर की दाल का पाउडर
- 2 चम्मच दूध
मसूर दाल का फेस पैक कैसे बनाएं

इस जादुई फेस पैक को तैयार करने के लिए इन सभी चीजों को एक साथ अच्छी तरीके से मिक्स करें और फिर इसमें दूध डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को मिलाने के बाद 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
कैसे अप्लाई करें
इस फेस पैक को अप्लाई करने के पहले चेहरे को अच्छे तरीके से क्लीन कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए अप्लाई करें। 10 से 12 मिनट तक के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा साफ करके हाथों से थपथपा कर चेहरे को सुखाएं। इस फैसपैक से स्किन रेडिएंट दिखेगी।
