मसूर की दाल और चावल से पाएं सेलेब्स जैसी स्किन, स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा: Masoor Dal Face Pack for Glowing Skin
masoor dal and rice face pack for spotless skin

Masoor dal face pack for Glowing Skin: बेदाग चमकदार और सॉफ्ट स्किन आखिर किसको पसंद नहीं है। ऐसी त्वचा की ख्वाहिश हर लड़की को होती है। हर लड़की चाहती है कि उसके चेहरे पर पिगमेंटेशन, दाग धब्बे और कालापन जैसी समस्याएँ ना हो लेकिन अनहेल्दी डाइट, धूल, प्रदूषण और हार्मोनल इंबैलेंस के चलते इस चाहत पर पानी फिर जाता है। टाइट और ब्राइट स्किन के लिए लड़कियां न जाने कौन-कौन से स्किन केयर प्रोडक्ट को अपनाती हैं। लेकिन उन्हें इनसे भई कुछ खास रिजल्ट नहीं मिलते। अच्छी स्किन के लिए अच्छी डाइट होने के साथ ही अच्छे स्किन केयर की जरूरत होती है। आप अपनी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो केमिकल फ्री होते हैं औऱ यह आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं। इसके अलावा उनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते।

इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक लाल मसूर दाल और साधारण चावल से बना स्क्रब और फेस पैक भी है, जिसे लगाकर आप कई त्वचा संबंधित परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं। इससे बना स्क्रब आपके डेड स्किन को आसानी से रिमूव कर सकता है और फेस पैक लगाने के बाद आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा। इस होम रिमेडी का इस्तेमाल सालों से दादी और नानी करती आ रही हैं।

  • दो चम्मच चावल
  • दो चम्मच मसूर की दाल
  • एक चुटकी हल्दी
 Masoor Dal Face Pack for Glowing Skin-how to use masoor dal for scrub
how to use masoor dal for scrub

मसूर की दाल और चावल का स्क्रब बनाने के लिए सभी चीजों को एक पैन या कड़ाही में डालकर भून लें। मध्यम आंच पर इसे धीरे-धीरे चलाएं। जब यह लाल रंग का होने लगे तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इसे मिक्सी की मदद से दरदरा पीस लें और इसे एक एयर टाइट कंटेनर में बंद करके स्टोर कर लें।

जब भी आपको स्क्रब करना हो तो इससे पहले एक कटोरा में एक चम्मच इस मिश्रण को डालें और फिर इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरीके से मिक्स करें। फिर चेहरे को हल्का सा पानी भिगो लें और स्क्रब लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसे चेहरे पर ऐसे ही 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा सादे पानी से धो लें। सप्ताह में इस प्रक्रिया को केवल एक बार ही करें।

  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच लाल मसूर की दाल का पाउडर
  • 2 चम्मच दूध
Masoor dal face pack benefits for skin
Masoor dal face pack benefits for skin

इस जादुई फेस पैक को तैयार करने के लिए इन सभी चीजों को एक साथ अच्छी तरीके से मिक्स करें और फिर इसमें दूध डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को मिलाने के बाद 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इस फेस पैक को अप्लाई करने के पहले चेहरे को अच्छे तरीके से क्लीन कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए अप्लाई करें। 10 से 12 मिनट तक के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरा साफ करके हाथों से थपथपा कर चेहरे को सुखाएं। इस फैसपैक से स्किन रेडिएंट दिखेगी।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...