रक्षाबंधन से 4 दिन पहले लगा लें चंदन और दूध का फेस पैक, स्किन की हर समस्या की होगी छुट्टी, बल्ब का चमकेगा चेहरा: Sandalwood Milk Face Pack
sandalwood milk face pack for glowing skin in hindi for raksha bandhan 2024

Overview: रक्षाबंधन से 4 दिन पहले लगा लें चंदन और दूध का फेस पैक

Is sandalwood and milk good for face: रक्षाबंधन में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए आपको आज ही तैयारियां शुरु कर देनी चाहिए। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है और ना ही पार्लर में हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत है। आप घर पर ही 2 सस्ती चीजों की मदद से अपने चेहरे को चमका सकते हैं।

Sandalwood Milk Face Pack: रक्षाबंधन में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में चेहरे का निखार बनाए रखने के लिए आपको आज ही तैयारियां शुरु कर देनी चाहिए। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है और ना ही पार्लर में हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत है। आप घर पर ही 2 सस्ती चीजों की मदद से अपने चेहरे को चमका सकते हैं।

सदियों से महिलाएं चंदन और दूध का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करती आ रही हैं। ऐसे में आइए जानें चेहरे पर चंदन और दूध लगाने से क्या होता है? ग्लोइंग स्किन के लिए चंदन और दूध कैसे लगाना चाहिए?

Also read: कमर से लंबे होंगे बाल, संभालना होगा मुश्किल बस डाइट में शामिल करें ये 5 एसेंशियल विटामिन्स: Vitamins For Hair Growth

चंदन और कच्चे दूध के फेस पैक

Sandalwood and Milk Face Pack
Sandalwood and Milk Face Pack

दूध और चंदन पाउडर को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर इसे सूखने दें। अब इसे ठंडे पानी की मदद से साफ कर लें। इस पैक को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। आप चाहें, तो इसे राखी के दिन तक लगातार भी लगा सकते हैं। इससे स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको इसे हफ्ते में केवल 1 से 2 बार लगाना चाहिए।

एंटी एंजिग गुण होते हैं

अगर आप अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं, तो आपको दूध और चंदन को मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। इनमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। इससे झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती हैं।

डार्क सर्कल्स करे दूर

remove dark circles
Eye Taping Exercise

चंदन और दूध का पैक आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को भी दूर करता है। इसके इस्तेमाल से रंगत में निखार आता है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और आंखों का कालापन दूर होता है।

सनबर्न से मिलेगी राहत

दूध के साथ चंदन मिलाकर लगाने से सनबर्न की समस्या से भी मुक्ति मिलती है। अगर आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा टैनिंग हो गई है, तो हफ्ते में 3 दिन आपको इस पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए।

झाइयों को कम करे

pigmentation
Masoor Dal for Pigmentation

झाइयों की समस्या आजकल काफी ज्यादा देखी जाने लगी है। अगर आप भी झाइयों को कम करना चाहती हैं, तो आपको दूध और चंदन का पैक लगाना चाहिए। इससे आपको चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से मुक्ति मिल सकती है।

ऑयली स्किन से मिलेगी राहत

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो आपको भी चंदन और दूध का फेस पैक लगाना चाहिए। इससे आपको ऑयली स्किन पिंपल, एक्ने और दानों की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।

चेहरे पर आएगा निखार

Your face will glow
Your face will glow

चेहरे का खोया हुआ निखार वापिस पाने के लिए आप राखी के दिन दूध और चंदन का मिश्रण लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर भी ग्लो नजर आएगा। इससे स्किन एक्सफोलिएट भी होती है, जो त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए जरूरी है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...