घर पर कैसे बनाएं हेयर स्मूदनिंग क्रीम
स्मूदनिंग करने के इस तरीके को हम स्टेप बाय स्टेप बताएँगे जिसे फॉलो कर आप अपने बालो को स्ट्रेट के साथ साथ शाइनी बना सकती हैं।
Hair Smoothing Cream: ज्यादातर लड़कियों में बालों में स्मूदनिंग का क्रेज देखने को मिल रहा हैं। वहीं अगर आपके बाल फ्रिजी, वेवी और थोड़े घुंघराले हैं और आप अपने बालों को स्ट्रेट और शाइन लुक देने के लिए बालों में स्मूदनिंग का आप्शन चुन सकती हैं। स्मूदनिंग का क्रेज इतना है कि पार्लर में इस ट्रीटमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा हैं। इस ट्रीटमेंट को कराने के लिए लोग हजारों रुपये भी खर्च करते हैं लेकिन आप घर पर भी अपने हेयर्स में स्मूदनिंग कर सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर में अपने हेयर्स की स्मूदनिंग कर सकती हैं। स्मूदनिंग करने के इस तरीके को हम स्टेप बाय स्टेप बताएँगे जिसे फॉलो कर आप अपने बालो को स्ट्रेट के साथ साथ शाइनी बना सकती हैं।
स्टेप1- बाल धोना

हेयर्स पर किसी भी तरह का ट्रीटमेंट करने से पहले सबसे ज्यादा जरुरी हैं हेयर्स का साफ़ होना जिससे उस पर कोई भी केमिकल ठीक से काम कर सकें। इसीलिए सबसे पहले आपको अपने हेयर्स को वाश करना है। लेकिन ये वाश भी एक माइल्ड शैम्पू से करें जिसमें केमिकल की मात्रा बहुत कम हो। अगर आपके बाल ज्यादा डैमेज हैं, तो आप ओट मिल्क और शहद से बने शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 2- बाल सुखाना

शैम्पू से हेयर वश करने के बाद आपको अपने हेयर्स को अच्छे से सुखाना है। आप हेयर्स कु ड्राई करने के लिए ब्लो ड्रायर का भी प्रयोग कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके हेयर्स में से मॉइश्चर के ट्रेसिस खत्म हो जाएँगे। हेयर्स को सुखाने का सबसे अच तरीका है हेयर्स को 4 सेक्शन में डिवाइड करें और एक एक सेक्शन को ब्लो ड्रायर से सुखाएं।
स्टेप 3- बालों में लगाएं स्मूदनिंग क्रीम

हेयर्स को सुखाने के बाद आपको हेयर्स पर स्मूदनिंग क्रीम लगानी है। उसके लिए आपको घर में इस क्रीम को बनाना होगा जिसके लिए आपको 4 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच हेयर कंडिशनर, 4 विटामिन ई के कैप्सूल, 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर चाहिए। इन सब को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिला लें, जिसके बाद ये एक सॉफ्ट क्रीम बन जाएगी। इस क्रीम को बालों पर अप्लाई करें। ब्रश से अप्लाई करने के बाद एक मोटे कंघे से बालों में कंघी कर लें। 30 मिनट तक हेयर्स पर रखें और क्रीम को सुखाने के बाद प्रेसिंग से हेयर्स पर प्रेसिंग कर लें।
स्टेप 4- 3 दिन बाद बाल धोएं
स्मूदनिंग के तीन दिन बाद हेयर वाश करें। इसके साथ इन 3 दिन बालों में किसी भी तरह की पिन न लगायें और न ही इन्हें बांधे।
बस इस तरह खुद घर में ही अपने हेयर्स में स्मूदनिंग कर पार्लर को डिच करें। इसके साथ ही महंगे केमिकल्स से भी अपने बालों को बचाएं।