Overview:
कई बार ज्यादा अच्छा करने के चक्कर में होने वाली दुल्हनें कुछ गलतियां भी कर बैठती हैं, जो उन्हें आगे चलकर भारी पड़ सकती हैं। ऐसे में शादी से तीन से चार सप्ताह पहले किसी भी होने वाली दुल्हन को ये चार काम नहीं करने चाहिए।
Pre-Bridal Skin Care: वैसे तो शादी में हर एक चीज जरूरी होती है। लेकिन बात जब दुल्हन की होती है तो सबसे जरूरी होता है दुल्हन के चेहरे पर दिखने वाला ‘ग्लो’। इस ग्लो को पाने के चक्कर में हर दुल्हन कई महीनों पहले ही तैयारियों में जुट जाती है। स्किन ट्रीटमेंट से लेकर घरेलू नुस्खों तक, पार्लर की सिटिंग्स से लेकर फेशियल तक, क्या कुछ नहीं करती इस शानदार चमक के लिए। लेकिन कई बार ज्यादा अच्छा करने के चक्कर में वे कुछ गलतियां भी कर बैठती हैं, जो उन्हें आगे चलकर भारी पड़ सकती हैं। ऐसे में शादी से तीन से चार सप्ताह पहले किसी भी होने वाली दुल्हन को ये चार काम नहीं करने चाहिए।
Also read : रोजाना सिर्फ एक केला खाने से सुपरवूमन बन सकती हैं आप, जानिए इसके फायदे: Benefits of Banana for Women
नंबर 1 : कुछ नया ट्राई न करें

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरवीन वड़ैच गारेकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर हर होने वाली दुल्हन के लिए कुछ जरूरी टिप्स शेयर किए हैं। जिनमें पहला है शादी से तीन से चार सप्ताह पहले चेहरे पर कुछ नया ट्राई न करें। न ही कोई फेशियल न ही कोई नया प्रोडक्ट और न ही कोई अन्य एक्सपेरिमेंट। अगर आप सच में एक लास्ट मिनट ब्राइड हैं और अपना पहला फेशियल लेने जा रही हैं तो शादी और आपके फेशियल के बीच में कम से कम एक सप्ताह का अंतर जरूर रखें।
नंबर 2 : चेहरे के बाल ऐसे हटाएं
कई युवतियों के चेहरे पर काफी बाल होते हैं। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट उन्हें फेशियल हेयर हटाने के लिए कहती हैं। इस स्थिति में हमेशा बेस्ट विकल्प चुनें और वो है फेस शेविंग करना। जी हां, शेविंग से आपके चेहरे के बाल आसानी से हट जाते हैं। इससे आपका मेकअप भी अच्छा लगता है। आपको एक अच्छा और स्मूथ बेस मिलता है। डॉ. गारेकर के अनुसार यह भ्रांति है कि शेविंग के बाद मोटे बाल आते हैं। ऐसा बिलकुल नहीं होता। आपको फेशियल वैक्स भूलकर भी नहीं करवानी चाहिए, क्योंकि इससे एक्ने और बर्न की समस्या हो सकती है और शादी वाले दिन यह आपके लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं।
नंबर 3 : अच्छे बालों के लिए करें ये
हर दुल्हन के लिए चेहरे के साथ ही बाल भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आप शादी से पहले कोई हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट करवाना चाहती हैं तो केरेटिन, सिस्टीन या स्मूदनिंग न करवाएं। इससे आपके बाल बाद में बहुत ज्यादा झड़ना शुरू हो जाएंगे। आपको हमेशा हेयर बोटॉक्स का विकल्प चुनना चाहिए। यह सबसे सुरक्षित हेयर स्मूदनिंग तरीका है, जिससे आपके बालों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
नंबर 4 : मेकअप से पहले अपनाएं ये टिप्स
शादी और फंक्शन में मेकअप करवाने से पहले आपको कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए। सबसे पहले एक सॉफ्ट मॉइश्चराइजर से हल्के हाथ से करीब पांच मिनट फेस मसाज करें। इसके बाद चेहरे पर शीट मास्क और आंखों में टी बैग्स रखें। करीब 15 मिनट के लिए इन्हें रखें। इससे आपका मेकअप बहुत अच्छे से होगा और चेहरे पर निखार नजर आएगा। और सबसे जरूरी चेहरे पर एक मुस्कुराहट जरूर रखें।
