Sandal Face Pack: गर्मियों की शुरुआत होते ही स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem) होनी शुरू हो जाती है। इसका मुख्य कारण है मौसम का बदलना, जिसकी वजह से त्वचा में कई तरह के बदलाव दिखाई देने लगते हैं। कई लोगों को स्किन पर खुजली या रैशैज की समस्या होने लगती है। दरअसल यह परेशानियां स्किन के डिहाइड्रेट होने पर होती हैं, जिसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगती है।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि मौसम बदलते ही आपकी स्किन में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं तो आप चंदन (Sandalwood) फेस पैक के जरिए स्किन के टेक्सचर और ग्लो को वापस पा सकते हैं। ड्राई स्किन के लिए चंदन पाउडर बहुत अच्छा होता है।
इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मददगार होता है। इसलिए गर्मी के मौसम में चंदन का फेसपैक जरूर लगाएं। चंदन पाउडर का फेस पैक (Face Pack) आपकी त्वचा को ढीला होने से तो बचाता ही है इसके साथ ही आपके चेहरे पर आने वाले फाइन लाइंस और रिंकल्स को भी दूर करता है। इसके अलावा यह त्वचा पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है।
चंदन पाउडर और गुलाबजल फेस पैक

चंदन फेस पैक को तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें और अब इसमें गुलाब जल और चंदन पाउडर को डालकर अच्छी तरीके से मिक्स करें। जब स्मूथ और पतला टेस्ट बन जाए तो इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। चंदन फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करने के पहले अपने चेहरे को अच्छी तरीके से जरूर साफ करें। इसे लगभग आधे घंटे तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को सादे पानी से धोकर क्लीन कर लें।
चंदन और हल्दी फेस पैक

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें और फिर सामग्री के अनुसार ही पानी मिक्स करके पेस्ट बना लें। तैयार होने के बाद इस लेप को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। अब त्वचा को सादे पानी से धो लीजिए। ये फेसपैक आपकी त्वचा को साफ-सुथरा और ग्लोइंग बनाने में हेल्प कर सकता है। इसे
सप्ताह में 2 से 3 बार अप्लाई कर सकते हैं।
चंदन और शहद फेस पैक

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ी मात्रा में शहद डालकर मिक्स करके एक पेस्ट बना लीजिए। अब इसे अपने फेस और गर्दन पर मसाज करते हुए अप्लाई करें। इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ताजे पानी से धोकर साफ करें। सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करना सही रहता है।
चंदन और कच्चा दूध

इस जादूई और असरदार फेसपैक को बनाने के लिए एक छोटे बर्तन में 1 चम्मच चंदन का पाउडर डालें और थोड़ी मात्रा में कच्चे दूध को मिलाकर एक बढ़िया पेस्ट बना लीजिए। इसे त्वचा और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नॉर्मल वॉटर से स्किन को साफ करें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है।
