इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स की क्वीन है जैकलीन, शानदार है कलेक्शन: Jacqueline Fernandez Birthday
Jacqueline Fernandez Birthday Special

Overview:

किसी इवेंट, पार्टी या अवार्ड नाइट में जब जैकलीन पहुंचती हैं तो सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच लेती हैं। जैकलीन की वेस्टर्न, ट्रेडिशनल के साथ ही इंडो वेस्टर्न वार्डरोब भी शानदार है।

Jacqueline Fernandez Birthday: बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए मशहूर हैं। किसी इवेंट, पार्टी या अवार्ड नाइट में जब जैकलीन पहुंचती हैं तो सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच लेती हैं। जैकलीन की वेस्टर्न, ट्रेडिशनल के साथ ही इंडो वेस्टर्न वार्डरोब भी शानदार है। 11 अगस्त को इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस का बर्थडे है। आइए इस खास दिन पर देखते हैं जैकलीन का इंडो वेस्टर्न कलेक्शन-

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और शादियों का सीजन भी नजदीक है। ऐसे में अगर आप भी भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत दिखने का मन बना चुकी हैं तो जैकलीन फर्नांडिस की यह खूबसूरत पाउडर पिंक कलर की आइरिस साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी को डिजाइन किया है श्लोका खियालानी ने। इस साड़ी की स्कर्ट की फ्लेयर्स इसे फ्लोलेस लुक दे रही हैं। पल्लू पर किया गया सीक्वेंस वर्क इसमें शाइन जोड़ रहा है। ट्यूब ब्लाउज से जैकलीन को ग्लैमरस लुक मिल रहा है। इस साड़ी में मॉर्डन पंच जोड़ रही है शोल्डर पर लगी नॉट। ओवरऑल यह आइरिस साड़ी हर फंक्शन और पार्टी के लिए परफेक्ट है। अपने लुक को और भी बढ़ाने के लिए जैकलीन ने पीच टोन मेकअप किया।

जैकलीन का ड्रेसिंग सेंस शानदार है। वह अच्छे से जानती हैं कि उन्हें किस इवेंट में कैसे हाईलाइट होना है। पिछले साल न्यूयॉर्क में 41वी इंडिया डे परेड में हिस्सा लेने पहुंची जैकलीन के लुक ने सभी को इंप्रेस कर दिया। इस इवेंट में एक्ट्रेस को भारतीय संस्कृति भी दिखानी थी और पश्चिम का मेल भी। ऐसे में जैकलीन ने यह खूबसूरत चैरी रेड साटन साड़ी केप के साथ वियर की। जैकलीन के इस लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया था। स्टाइलिश बन, छोटी की बिंदी, सोबर मेकअप और झुमकों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। अगर आप भी अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के किसी फंक्शन का हिस्सा बनना चाहती हैं और सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो जैकलीन का यह लुक आप अपना सकती हैं।

वेस्टर्न आउटफिट में देसी अवतार कैसे अपनाना है यह कला जैकलीन बखूबी जानती हैं। अगर आप भी वेस्टर्न के साथ इंडियन लुक चाहती हैं तो  जैकलीन का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड नाइट में जैकलीन ने व्हाइट और गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस के साथ दुपट्टा लेकर सभी को चौका दिया। इस दौरान जैकलीन ने अपने सिर पर पल्ला भी रखा। जैकलीन के इस लुक को सभी ने पसंद किया। आप भी इस अंदाज को ट्राई कर सकती हैं।

कई बार ऐसा होता है कि आप वेस्टर्न आउटफिट वियर करना चाहती हैं, लेकिन परिवार में इसकी परमीशन नहीं मिल पाती। ऐसे में अपना दिल छोटा न करें और जैकलीन की इस साड़ी पर गौर करें। जैकलीन ने यह साड़ी  दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में वियर की थी। इस ब्लू साड़ी और इसके कलरफुल ब्लाउज दोनों पर ही शानदार आर्टवर्क किया गया। यह साड़ी आपको मॉर्डन लुक देगी। आप भी ऐसा कुछ जरूर ट्राई करें और सभी की वाहवाही लूटें।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...