इतना महंगा फल कि आप खरीद सकते हैं सोना-चांदी या महंगी गाड़ियां
युबारी मेलन या युबारी खरबूजा नाम का यह फल दुनिया में सबसे महंगा फल है जो कि जापान में मिलता है।
World’s Most Expensive Fruit: क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा फल भी है जिसकी कीमत लाखों में हैं। दुनिया का सबसे महंगे फल की कीमत कुछ ऐसी है कि आप उतने में एक लग्ज़री कार ही खरीद लें। इस फल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। युबारी मेलन या युबारी खरबूजा नाम का यह फल दुनिया में सबसे महंगा फल है जो कि जापान में मिलता है।
जापान में इस फल की डिमांड बहुत है और अमीर लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसे युबारी शहर में उगाया जाता है और इसलिए इसका नाम भी युबारी किंग पड़ गया। इसे ग्रीन हाउस की लाइट में उगाया जाता है और यह लोकल मार्केट या सुपरमार्केट में आसानी से नहीं मिलता है। कई बार इसकी नीलामी भी होती है और नीलामी में ज्यादा बोली लगाने वाला शख्स ही इसे खरीदता है।
Also read: इस नदी में नहाते-नहाते हाथों में आ जाता है सोना! लेकिन घर ले जाना है मना
स्वास्थ्य के लिहाज से यह फल बेहद लाभदायक है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स बहुत सारी बीमारियों को दूर करते हैं। इसे सेवन से रक्तचाप, सूजन, डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कतें कम होती हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह त्वचा के लिए भी अच्छा माना जाता है। दिखने में तो यह किसी सामान्य खरबूजे जैसा ही लगता है लेकिन इस लग्ज़री फ्रूट को खरीदना हर किसी के बस का नहीं है।

