Green Tea Hacks: जब मौसम बदलता है तो अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। चूंकि, अब मौसम में गर्माहट का अहसास होने लगा है तो इस मौसम में ऑयली व एक्ने प्रोन स्किन को काफी परेशानी होने लगती है। दरअसल, इस मौसम में ऐसी स्किन पर सीबम का उत्पादन बहुत अधिक होता है, जिसके कारण ना केवल स्किन में चिपचिपापन नजर आता है, बल्कि ऑयल के कारण स्किन के पोर्स भी ब्लॉक हो जाते हैं, जिसके कारण ब्रेकआउट्स की समस्या होती है।
अगर आप भी गर्मी के दिनों में अकसर मुंहासों के कारण परेशान रहती हैं और यह एक्ने आपकी नेचुरल ब्यूटी को कहीं छिपा देते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी इस समस्या को हल करने में ग्रीन टी आपकी मदद कर सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ग्रीन टी से एक्ने की समस्या को दूर करने के कुछ आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं-
ग्रीन टी और एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

अगर आप खासतौर पर गर्मी के दिनों में ग्रीन टी को इस्तेमाल करना चाहती हैं तो उसे एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके यूज करना एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, एलोवेरा जेल के कूलिंग गुण आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल करने के लिए आप पहले दो से तीन ग्रीन टी बैग्स लें और उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अब अपने फेस को क्लीन करें और इस मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, फेस को पानी की मदद से क्लीन करें।
टी ट्री ऑयल और ग्रीन टी का करें इस्तेमाल

ग्रीन टी की ही तरह टी ट्री ऑयल को भी एक्ने से निजात पाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप इन दोनों के कॉम्बिनेशन को स्किन पर यूज करते हैं, तो इससे आपकी स्किन पर जल्दी व प्रभावी उपाय नजर आते हैं। इसके बाद, आप आधा कप ग्रीन टी व 3-4 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें। अब इसे कांच के जार में डालें। अब, अपने चेहरे को फेशियल क्लींजर से धोएं और तौलिए से थपथपाकर सुखाएं। अब मिश्रण को कॉटन बॉल में डिप करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। अब, इसे सूखने दें। अंत में, फेस को क्लीन करें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
नींबू और ग्रीन टी का करें इस्तेमाल

नींबू के रस में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है। यह ना केवल आपकी स्किन को अधिक ब्राइटन करता है, बल्कि स्किन पोर्स को भी टाइटन करने में मदद करता है। अगर आप ग्रीन टी के साथ नींबू के रस का इस्तेमाल करते हैं तो इससे एक्ने से मुक्ति मिलती है। हालांकि सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को इस उपाय को नहीं अपनाना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी को गर्म करें और उसमें ग्रीन टी बैग डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब पानी को छान लें और उसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस डालकर मिक्स करें। अब इसे फ्रिज में स्टोर होने के लिए रख दें। अब अपने चेहरे को फेशियल क्लींजर या किसी जेंटल फेस वॉश की मदद से धोएं और फिर तौलिए से थपथपाकर सुखाएं। अब एक कॉटन पैड को इस मिश्रण में डिप करें और इसे अपने चेहरे पर थपथपाएं। अंत में, इसे सूखने दें। फिर स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं।
ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी का करें इस्तेमाल

स्किन को क्लीन करने के लिए ऑयल क्लींजिंग भी उतनी ही महत्वपूर्ण है और इसमें ऑलिव ऑयल आपकी मदद कर सकता है। ग्रीन टी और ऑलिव ऑयल का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को पैम्पर करने के साथ-साथ एक्ने से भी निजात दिलाएगा। इसके लिए सबसे पहले ग्रीन टी तैयार करें और फिर उसे ठंडा होने दें। अब आप तीन-चार टेबलस्पून ठंडी ग्रीन टी को एक स्प्रे बोतल में डालें। अब अपने चेहरे पर जैतून के तेल की मालिश करें। इसे कुछ मिनट तक रहने दें। एक वॉशक्लॉथ को गर्म पानी में डुबोएं, उसे निचोड़ें और कपड़े से अपना चेहरा पोंछ लें। अपने चेहरे को फेशियल क्लींजर से धोएं और तौलिए से थपथपाकर सुखाएं। अंत में, ग्रीन टी को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। आप इस उपाय को नियमित रूप से करें। आपको कुछ ही दिनों में अंतर नजर आएगा।
शहद और ग्रीन टी से बनाएं मास्क

यह मास्क ना केवल एक्ने पर प्रभावी रूप से काम करता है, बल्कि आपकी पूरी स्किन को इससे लाभ मिलता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून ग्रीन टी की पत्तियों का पाउडर, 2 टेबलस्पून शहद, 1 टीस्पून नारियल का तेल और 1 टीस्पून नींबू का रस डालकर मिक्स करें। इसे अच्छी मिलाएं, ताकि पेस्ट की एक स्मूद कंसिस्टेंसी आपको मिले। अब आप सबसे पहले अपने फेस को किसी जेंटल फेस वॉश की मदद से क्लीन करें। उसके बाद हल्की नम स्किन पर उंगलियों या फिर ब्रश की मदद से इस पेस्ट को अपने फेस पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, गुनगुने या सामान्य पानी से चेहरे को धो लें। मास्क को धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। आप इस मास्क का प्रयोग सप्ताह में एक या दो बार जितनी बार करें।
