Dry Skin Remedy
Dry Skin Remedy

Dry Skin Remedy: आज हम आपके लिए चेहरे को निखारने वाले प्रोडक्ट्स लाए हैं, जिनके इस्तेमाल के बाद से आपका चेहरा चमकने लगेगा और सेहतमंद भी रहेगा।

फेस ऑयल चेहरे को खूबसूरत बनाने के साथ नमी भी बरकरार रखते हैं। आइए जानते हैं टॉप 5 फेस ऑयल प्रोडक्ट्स के बारे में।

द फेस शॉप राइस वाटर

यह एक हल्के टेक्सचर वाला पानीदार ऑयल क्लेन्जर है, जो सीबम और मेकअप जैसी अशुद्धियों को कम करने में बढ़िया तरीके से काम करता है। यह डबल क्लींजिंग के लिए सही है। इसके 55 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 522 रुपये है।

बायो ऑयल नरिशिंग ऑयल

इस ऑयल के इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेटेड और हेल्दी रहेगी। इसमें यूनिक प्योर सेलिन टेक है जो त्वचा में तेजी से अवशोषित हो जाता है और रोमछिद्रों को अवरुद्ध भी नहीं करता है। यह दाग-धब्बों को कम करता है। इसके 60 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 531 रुपये है।

कामा आयुर्वेद मिनी तैलम

यह ऑयल प्राकृतिक तरीके से त्वचा को चमक प्रदान करता है, साथ ही टैनिंग खत्म करके त्वचा
को निखारता भी है। यह त्वचा की मरम्मत करके त्वचा को मुलायम भी बनाता है। इसके 50 मिली
पैक की कीमत 745 रुपये है।

इंडलजियो एसेंशियल्स स्किन हाइड्रेटर

यह त्वचा के मॉइस्चर रिटेन्शन को बनाए रखता है। यह एक हाइड्रेटिंग सीरम है, जो ड्राई और अनहेल्दी स्किन को हेल्दी बनाए रखता है। इसे शुद्ध स्क्ववैलेन ऑयल से तैयार किया गया है। इसके 30 मिली पैक की कीमत 978 रुपये है।

टैक द आयुर्वेद कंपनी कुमकुमादी फेस ऑयल

यह एक फेस गलो ऑयल है, जो त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही पिग्मेंटेशन से भी दूर रखता है। इसमें
केसर, 24 कैरेट गोल्ड, मंजिस्ठा और लाल चंदन जैसे इंग्रेडिएंट्स हैं।इसके 20 मिली पैक को डिस्काउंट के बाद 531 रुपये में लिया जा सकता है।

Dry Skin Remedy-face serum
face serum

त्वचा के दाग-धब्बों को हटाकर चमकदार बनाने में मदद फेस सीरम करता है। आइए नजर डालते हैं टॉप 5 फेस सीरम पर ।

लॉरियल फेस सीरम

यह फेस सीरम काले दाग-धब्बों को दूर करने में अहम भूमिका निभाता है। यह मेलनीन उत्पादन को कंट्रोल करके स्रोत को टारगेट करता है, जिससे त्वचा का रंग निखरने लगता है। इसके 15 मिली पैक की कीमत 399 रुपये है।

द डर्मा कंपनी फेस सीरम

यह फेस सीरम अल्फा अर्बूटिन और नियासिनामाइड जैसे इंग्रेडिएंट्स के साथ आता है। इसमें कोजिक एसिड है, जो काले धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर कर सकता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 449 रुपये है।

फॉक्सटेल फेस सीरम

एल एस्कॉॢबक एसिड और विटामिन-ई युक्त यह फेस सीरम त्वचा को गजब की चमक प्रदान करता
है। इसके 30 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 476 रुपये है।

मिनीमलिस्ट फेस सीरम

यह सीरम नियासिनामाइड और जिंयुक्त है, जो दाग-धब्बों को दूर करता है। इसमें विटामिन बी3 यानी नियासिनामाइड स्किन के सीबम लेवल को कम करके स्किन टोन को बराबर करता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत 599 रुपये है।

प्लम फेस सीरम

काले दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर करने वाला यह फेस सीरम विटामिन सी और मैंडेरीन युक्त है। इसके इस्तेमाल के 2 सप्ताह बाद से ही त्वचा में गजब का निखार देखा जा सकता है। इसके 30
मिली पैक की कीमत 632 रुपये है।

cold cream
cold cream

सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को रूखेपन से बचाना है, तो कोल्ड क्रीम कोल्ड क्रीम बहुत जरूरी है। आइए नजर डालते हैं टॉप 5 कोल्ड क्रीम पर ।

चार्मीस कोल्ड क्रीम

विटामिन सी, ए और ई युक्त यह कोल्ड क्रीम गहराई में जाकर त्वचा को पोषण प्रदान करता है। ये सब स्किन टिशू को रिपेयर करते हैं, सूरज से सुरक्षा करते हैं और अंदर से त्वचा की मरम्मत करते हैं। इसके 200 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 244 रुपये है।

मामाअर्थ उबटन कोल्ड क्रीम

सर्दियों में जब त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है, तो यह क्रीम हाइड्रेशन प्रदान करती है। इसमें कोई टॉक्सिन नहीं है और यह गहराई से त्वचा को नमी प्रदान करती है और चमकदार बनाती है। इसका इस्तेमाल चेहरे और शरीर दोनों पर किया जा सकता है। यह चिपकू भी नहीं है, बल्कि टेक्सचर में हल्की और बिना रेसिड्यू वाली है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 199 रुपये है।

पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम

इस में ग्लिसरीन के गुण हैं, जो त्वचा को अंदर से नरिश करके ग्लो करने में मदद करते हैं। यह ड्राई
स्किन के लिए परफेक्ट है, जिसमें 10 स्किन न्यूट्रिएंट्स हैं। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता
है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 220 रुपये है।

निविया स्किन केयर क्रीम

यह क्रीम महिला, पुरुष और पूरे परिवार के लिए है। इसे लगाने के बाद 24 घंटे तक त्वचा में नमी बनी रहती है। यह त्वचा को बेहद मुलायम और कोमल बनाता है। इसका इस्तेमाल चेहरे, हाथ और पूरे शरीर पर किया जा सकता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत 245 रुपये है।

नैट हैबिट कोल्ड क्रीम

यह कोल्ड क्रीम विटामिन ए युक्त है, जिसका इस्तेमाल ऑयली स्किन वाले भी कर सकते हैं। इसमें ब्लैक सीड और तुलसी के गुण हैं। यह दरअसल एक मलाई है, क्रीम नहीं। इसमें एसपीएफ भी है, जो सूरज की तेज किरणों से आपकी त्वचा की सुरक्षा करेगा। यह ऑयल के साथ एक्ने कंट्रोल भी करेगा। इसके 30 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 331 रुपये है।

lip balm
lip balm

लिप बाम न सिर्फ होंठों को सुंदर रंग देते हैं, बल्कि अंदर से पोषण भी प्रदान करते हैं। आईए, नजर डालते हैं टॉप 5 लिप बाम पर।

मेबेलिन बेबी लिप्स कलर बाम

यह लिप बाम 11 एसपीएफ के साथ है, जो लगाने के 16 घंटे तक होंठों पर टिका रहता है और
हाइड्रेशन प्रदान करता है। यह 2 के पैक में है, जिसमें एक शेड चेरी किस और दूसरा बेरी क्रश है। इनमें
नारियल तेल और विटामिन ई के गुण हैं, जो होंठों में नमी बनाए रहते हैं। इसकी कीमत 398 रुपये है।

शुगर पॉप लिप बाम

चेरी शेड में यह लिप बाम होंठों को पोषण प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से होंठों में हाइड्रेशन बना रहता है और होंठ मॉइस्चराइज्ड रहते हैं। इसमें एसपीएफ गुण भी हैं, जो सूरज की तेज किरणों से होंठों की सुरक्षा करते हैं। यह एक 100 प्रतिशत वेजीटेरियन आयुर क्रूअल्टी फ्री प्रोडक्ट है। इसके 4.5 ग्राम पैक की कीमत 149 रुपये है।

डॉट एंड की लिप बाम ग्लॉस

विटामिन सी और विटामिन ई युक्त यह लिप बाम 50 एसपीएफ के साथ आता है। यह स्ट्रॉबेरी क्रश शेड में है,
जो होंठों को खूबसूरत और स्मूद बनाता है। यह कई शेड्स में आता है, जिसमें से एक आप अपनी पसंद का
चुन सकते हैं। इसके 12 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 199 रुपये है।

स्विस ब्यूटी किस कैंडी लिप बाम

यह चेरी शेड में है, जिसमें ऑलिव ऑयल और विटामिन ई के गुण हैं। यह आपके होंठों को मॉइस्चराइज करने के साथ नरिश भी करता है। यह चिपकने वाला प्रोडक्ट नहीं है और क्रीमी टेक्सचर के साथ होंठों को खूबसूरत बनाए रखता है। इसके इस्तेमाल से होंठ फटते भी नहीं हैं। इसके 10 मिली पैक की कीमत 119 रुपये है।

ब्लू हेवन हाइड्रेटिंग लिप बाम

डस्टी रोज शेड में यह लिप बाम जोजोबा ऑयल, शिया बटर और विटामिन ई युक्त है। यह 5 शेड्स में आता है, जो होंठों को पोषण प्रदान करने के साथ सुंदर रंग भी देता है। इसके 3 ग्राम पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 164 रुपये है।