ग्लास जैसी स्किन के लिए फेस पर लगाएं दूध से बने 3 समर कूलिंग फेस पैक, शीशे जैसा चमकने लगेगा चेहरा: Milk Face Pack
Milk Face Pack For Glowing Skin In Summer

Milk Face Pack For Glowing Skin In Summer: गर्मी के मौसम में चिलचिलाते धूप और गर्म हवा के कारण हमारी त्वचा (Skin) पर बुरा असर पड़ता है। गर्मी के मौसम में टैनिंग, जलन (Sun Tan Causes) और त्वचा पर चकत्ते बनने की समस्या उत्पन्न होती है। इन समस्याओं को खत्म करने के लिए हम तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। मार्केट से हम बहुत सारे कूलिंग फेस पैक (Summer Cooling Face pack) और प्रोडक्ट्स मंगवाते हैं, जिनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं। यह हमारे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। गर्मी में स्किन से जुड़ी समस्याओं (Skin problems) को दूर करने के लिए आप घर पर ही दूध से बने फेस पैक (Milk Face Packs) का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को ठंडा रख सकते हैं।

कच्चे दूध (Raw milk for skin) का इस्तेमाल कर हम अपने चेहरे को टोन कर सकते हैं। टैनिंग को हटाने के लिए भी कच्चा दूध बहुत असरदार होता है। इन फेस पैक का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे की सुंदरता और निखार को बढ़ा सकती हैं।

Milk Face Pack
Milk and Banana Face Pack

अगर आप केमिकल का इस्तेमाल किए बिना अपने चेहरे को नेचुरल तरीके से ठंडा और सुंदर रखना चाहती हैं तो दूध और केले का फेस पैक आपके चेहरे के लिए गर्मियों में बेहद अच्छा साबित होगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक केले में थोड़ा सा दूध मिला लेना है इसे अच्छे से मिला लें और पेस्ट को गाढ़ा ही रहने दें। थोड़ी देर बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं। कम से कम 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखने के बाद आप इसे ठंडे पानी की मदद से साफ कर लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे को काफी ठंडक मिलेगी और गर्मी से जुड़ी समस्या जैसे सनबर्न, टैनिंग इत्यादि दूर होंगे।

एलोवेरा के जेल को चेहरे के लिए रामबाण उपाय माना जाता है। यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में कारगर है। इसका इस्तेमाल हम मॉइश्चराइजर के लिए भी करते हैं। यह चेहरे को डीप मॉइश्चराइज करता है। दूध और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई करने से आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। गर्मी के मौसम में चेहरे पर होने वाली जलन और रेडनेस को भी यह दूर करेगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए घर पर ही एलोवेरा की पत्तियों से जेल को निकाल लें। दो चम्मच दूध में चार चम्मच ऐलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें। थोड़ी देर बाद इसे चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद चेहरे को ठंडा पानी की सहायता से साफ कर लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको मनचाहा फायदा मिलेगा और यह आपके चेहरे के निखार को बढ़ाएगा।

Honey Milk Face pack
Honey Milk Face pack

गर्मी के मौसम में आप शहद (Honey for skin) और दूध का फेस पैक बनाकर अपने चेहरे से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। शहद हमारे चेहरे के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है। क्लींजर और टोनर के रूप में चेहरे पर दूध का इस्तेमाल किया जाता है। अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आप अच्छा दूध और शहर का फेस पैक बनाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको चार चम्मच दूध में दो चम्मच शहद अच्छे से मिला लेना है। अब इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगा लगा लें। कम से कम 15 मिनट के बाद आप ठंडा पानी की मदद से फेस मास्क को हटाएं। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से गर्मियों में आपकी त्वचा ठंडी रहेगी और दाग धब्बे दूर होंगे।