रोजमेरी और प्याज के रस का मिश्रण बालों के लिए है बेस्ट, कुछ ही दिनों में झड़ना होगा बंद
Rosemary and Onion Juice : बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए रोजमेरी और प्याज के रस का मिश्रण फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसका प्रयोग करने का तरीका क्या है?
Rosemary and Onion Juice: बढ़ते प्रदूषण और खानपान की वजह से बालों में कई तरह की समस्याएं होने लगी हैं। इन समस्याओं में इन दिनों बालों का झड़ना मुख्य रूप से शामिल है। अगर आपके बाल बिना वजह काफी ज्यादा झड़ रहे हैं, तो इसके कई स्वास्थ्य कारण भी हो सकते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाएं अपने झड़ते बालों से काफी ज्यादा परेशान रहती हैं। अगर आप भी अपने झड़ते बालों से काफी ज्यादा परेशान हैं, तो इस स्थिति में आप रोजमेरी और प्याज के रस का मिश्रण लगा सकते हैं। यह मिश्रण आपके बालों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं झड़ते बालों की परेशानी को दूर करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें रोजमेरी?
Also read : सर्दियों में स्किन को ड्राई होने से बचा सकता है अखरोट का तेल
रोजमेरी और प्याज का रस बालों के लिए है बेस्ट
आवश्यक सामग्री
रोजमेरी की पत्तियां – 1 मुट्ठी
दालचीनी – 2 स्टिक
प्याज – 1 कटा हुआ
शैंपू – 1 कटोरी
लौंग – 2 छोटे चम्मच
विधि
इसका प्रयोग करने के लिए आप सबसे पहले 1 कटोरी शैंपू लें। इसमें रोजमेरी की पत्तियां, दालचीनी, लौंग कटे हुए प्याज का रस डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे एक जार में भरकर रख दें और करीब 2 से 3 दिनों के लिए छोड़ दें। बाद में इस मिश्रण की मदद से अपने बालों को धोएं। अब इसका प्रयोग करीब 10 दिनों तक शैंपू की तरह कर सकते हैं। सप्ताह में दो बार इस मिश्रण के प्रयोग से बालों के झड़ने को कम किया जा सकता है। साथ ही यह कई परेशानियों को दूर कर सकता है।

रोजमेरी-प्याज के रस के अन्य फायदे?
बालों की बढ़ाए ग्रोथ
रोजमेरी और प्याज के रस का मिश्रण बालों में लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, सैलिसेलिक एसिड जैसे गुणों से भरपूर होता है, जो आपके बालों को बढ़ावा दे सकता है।

डैंड्रफ करे कम
प्याज के रस में क्वेरसेटिन कंपाउड होते हैं, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भरपूर रूप से होता है। अगर आप नियमित रूप से अपने बालों में इसका प्रयोग करते हैं, तो इससे काफी हद तक डैंड्रफ की परेशानी को रोका जा सकता है।

स्कैल्प को रखे स्वस्थ
रोजमेरी और प्याज के रस का मिश्रण आपके बालों के स्कैल्प को स्वस्थ रखने में काफी हद तक प्रभावी हो सकता है। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन काफी बेहतर होता है, जिससे स्कैल्प के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सकता है।
रोजमेरी और प्याज के रस का मिश्रण आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने हेयर केयर एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।
लौंग में मौजूद विटामिन के और बीटा कैरोटिन बालों के स्कैल्प को पोषण देने का काम करता है, जो हेयर ग्रोथ में मदद करता है। लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो बालों को डैंड्रफ और इंफेक्शन से दूर रखने का काम करता है।
अगर आप भी झड़ते बालों से परेशना है तो एक बार इस नुस्खे को ट्राई कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
