Overview: सर्दियों में बालों की चमक बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये नेचुरल DIY हेयर मास्क
DIY Hair Mask For Shine: बाल बहुत सेंसेटिव होते हैं और उन्हें उचित देखभाल और ध्यान की आवश्यकता होती है। त्वचा की तरह ही, बहुत से लोग बालों की देखभाल के लिए भी कई तरह के हैक्स अपनाते हैं। बालों को समय पर धोने से लेकर उन्हें प्राकृतिक रूप से ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खों का उपयोग करने तक इनका बहुत ध्यान रखना पड़ता है। इसमें DIY हेयर मास्क लगाना भी शामिल है। गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में आपके बाल और स्कैल्प पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सर्दियों के दौरान आपके बाल रूखे हो सकते हैं और इस दौरान बाल दोमुंहे भी हो सकते हैं।
DIY Hair Mask For Shine: बाल बहुत सेंसेटिव होते हैं और उन्हें उचित देखभाल और ध्यान की आवश्यकता होती है। त्वचा की तरह ही, बहुत से लोग बालों की देखभाल के लिए भी कई तरह के हैक्स अपनाते हैं। बालों को समय पर धोने से लेकर उन्हें प्राकृतिक रूप से ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खों का उपयोग करने तक इनका बहुत ध्यान रखना पड़ता है। इसमें DIY हेयर मास्क लगाना भी शामिल है। गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में आपके बाल और स्कैल्प पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सर्दियों के दौरान आपके बाल रूखे हो सकते हैं और इस दौरान बाल दोमुंहे भी हो सकते हैं।
वातावरण में मौजूद हानिकारक विषाक्त पदार्थ आपके बालों से पोषक तत्व और उनकी लाइफ को खत्म कर सकते हैं। बालों को हानिकारक प्रदूषकों से छुटकारा दिलाने की आवश्यकता होती है, ताकि वे फिर से मजबूत और सॉफ्ट हो सकें। सर्दियों में अपने बालों की देखभाल के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही नेचुरल DIY हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जिनसे आपके बाल खूबसूरत और शाइनी बने रहेंगे।
DIY हेयर मास्क
आपको अपने बालों और त्वचा की देखभाल के लिए बाजार से खरीदे गए ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। घरेलू नुस्खों की मदद से आप अपने रूखे और बेजान बालों को फिर से जानदार बना सकते हैं। बदलता मौसम और ठंडी हवाएं आपके बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए आप इन 5 DIY हेयर मास्क को घर पर ही बना सकते हैं।
एवोकाडो और पपीता मास्क

स्टेप 1: इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एवोकाडो और पपीते को एक साथ मैश करें। इन सभी चीजों को एक कांच के बर्तन में रखें।
स्टेप 2: एक स्मूद पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद बालों को कंघी करें। बालों को सुलझाएं। अब इस पेस्ट को पूरे बालों पर अच्छे से लगाएं।
स्टेप 3: इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। बालों को हेयर कैप से अच्छे से ढक लें।
स्टेप 4: अब इसे गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें। एवोकाडो और पपीते का हेयर मास्क सूखे और डैमेज बालों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
स्टेप 5: ये आपके बालों को प्रोटीन से भरपूर बनाते हैं और आपके बालों की चमक और सॉफ्टनेस वापस लाते हैं।
Also read: बालों से भी आ सकती है बदबू, इन सिंपल तरीके से बालों को करें तरोताजा: Hair Smell Free
अंडे और दही का मास्क

स्टेप 1: सबसे पहले आपको दो अंडों की जर्दी निकालनी होगी। इसे एक कांच की कटोरी में रख लें।
स्टेप 2: अब इस अंडे में दही डालें और उन्हें एक साथ मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद बालों को सुलझा लें।
स्टेप 3: इसे अपने सिर पर लगाएं और कुछ देर तक लगा रहने दें। इस पैक को कम से कम बालों पर 30 मिनट के लिए लगाएं।
स्टेप 4: अब इसे धो लें। बालों को धोने के लिए किसी भी नेचुरल शैंपू का ही इस्तेमाल करें। इसे आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 5: अंडे की जर्दी विटामिन ए, बी और ई जैसे कई खनिजों और विटामिनों का एक समृद्ध स्रोत है। यह आपके बालों को मजबूत, हेल्दी और मुलायम बनाता है।
नारियल तेल और मेयोनीज का मास्क

स्टेप 1: सबसे पहले मास्क तैयार करने के लिए एक छोटे कटोरे में नारियल तेल और मेयोनेज दोनों को मिक्स कर लें। इसे अच्छे से मिला लें।
स्टेप 2: इन्हें एक साथ मिलाएं और इसके बाद बालों को कंघी कर लें। तैयार मिश्रण को अपने बालों के हर एक स्ट्रैंड पर लगाएं।
स्टेप 3: इसे 20 मिनट तक बालों पर लगाएं रखें और इसके सूखने पर बालों को नेचुरल शैंपू की मदद से धो लें।
स्टेप 4: मेयोनेज और नारियल तेल का पेस्ट आपके खुद के घर में बने शैम्पू की तरह काम कर सकता है।
स्टेप 5: इन दोनों के ही बालों के लिए कई फायदे होते हैं जो आपके बालों को मुलायम, चमकदार बनाते हैं और उन्हें मजबूती देते हैं। इनमें प्रोटीन की उच्च मात्रा होती है, जो बालों को नुकसान से बचाने में मदद कर सकती है।
ओटमील, दूध और शहद का मास्क


स्टेप 1: इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरे में ओट्स और दूध डालें और उन्हें थोड़ी देर के लिए अलग रख दें। इसे भिगोकर रख दें।
स्टेप 2: फिर इसमें शहद मिलाएं और आखिर में नारियल का तेल डालें। सभी चीजों को चम्मच से अच्छे से मिक्स कर लें।
स्टेप 3: इसका एक अच्छा पेस्ट बनाएं और इसे अपने बालों पर मास्क की तरह लगाएं। इसे लगाने से पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें।
स्टेप 4: इसे बालों पर लगाने के बाद अपने बालों के साथ-साथ अपने सिर की भी अच्छी तरह से मालिश करें।
स्टेप 5: इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
स्टेप 6: ओट्स बालों की देखभाल से जुड़ी समस्याओं जैसे बालों का झड़ना, रूसी और दोमुंहे बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। आप इस DIY हेयर मास्क को घर पर आसानी से बना सकते हैं।
दालचीनी पाउडर, चीनी और जैतून का तेल मास्क

स्टेप 1: इस मास्क को बनाने के लिए चीनी, दालचीनी पाउडर और जैतून का तेल जैसी सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं। सभी चीजों को कांच के बर्तन में मिक्स करें।
स्टेप 2: इस एक्सफोलिएंट को अपने सिर पर लगाएं। इसे अपने बालों पर अच्छे से लगाएं और मालिश करें। 5 मिनट इसे हल्के हाथों से मसाज करें।
स्टेप 3: इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
स्टेप 4: सर्दियों के मौसम में आपके बाल रूखे हो सकते हैं, इसलिए इस हेयर मास्क से बालों का इलाज किया जा सकता है। यह एक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है।
स्टेप 5: आपको ये सामग्री घर पर आसानी से मिल जाएगी और यह सबसे अच्छे DIY हेयर मास्क में से एक है।
